अधिकारियों ने कहा, कि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जरिए दी गई खुफिया जानकारी के आधार पर उरी, बारामूला में 14 सितंबर को एक 'मोबाइल व्हीकल चेकपोस्ट' स्थापित किए गए, इस चेकपोस्ट पर तैनात जवानों ने अब उरी में दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है,अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। दरअसल अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ तीसरे तीन भी जारी है, अब तक इस एनकाउंटर में चार जवान शहीद हो गए हैं, जबकि पांच जवानों के घायल होने की खबर है, एनकाउंटर में सेना के 19 राष्ट्रीय राइफल यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, कंपनी कमांडर मेजर आशीष धौंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं मुजम्मिल भट शहीद हुए हैं, सेना ने शुक्रवार सुबह चौथे जवान का शव बरामद कर लिया है, मगर उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।