जनवरी में कश्मीर से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

USBRL परियोजना का हिस्सा बनिहाल-सांगलदान खंड का 48.1 किलोमीटर हिस्सा फरवरी 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता को समर्पित किया गया था।
जनवरी में कश्मीर से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
Published on

नरेंद्र मोदी जनवरी में उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक का उदघाटन करेंगे

जनवरी में उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक का काम पूरा होने से रेलवे की उपलब्धियों में एक और उछाल आया है। इतना ही नहीं, रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी में उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक पर कश्मीर को नई दिल्ली से जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जनवरी 2025 से राष्ट्रीय राजधानी को घाटी से सीधे जोड़ेगी। यह ट्रेन दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज चिनाब रेल ब्रिज से होकर गुजरेगी। सिंह ने आगे कहा कि निर्माण के लिए जिम्मेदार इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड और तकनीकी विशेषज्ञता के लिए कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केआरसीएल) के संयुक्त प्रयासों से इस इंजीनियरिंग सपने को हकीकत में बदला गया है।

वंदे भारत एक्सप्रेस होगी जनवरी में शुरू

दिल्ली से कश्मीर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में 11 एसी 3-टियर कोच, चार एसी 2-टियर कोच और एक फर्स्ट एसी कोच होगा। लगभग पूरा हो चुका यूएसबीआरएल प्रोजेक्ट कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ेगा। कुल 272 किलोमीटर में से 161 किलोमीटर पहले चरणों में चालू किए गए थे - अक्टूबर 2009 में 118 किलोमीटर का काजीगुंड-बारामुल्ला खंड, जून 2013 में 18 किलोमीटर का बनिहाल-काजीगुंड खंड और जुलाई 2014 में 25 किलोमीटर का उधमपुर-कटरा खंड। USBRL परियोजना का हिस्सा बनिहाल-सांगलदान खंड का 48.1 किलोमीटर का हिस्सा फरवरी 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता को समर्पित किया गया था।

359 मीटर ऊपर स्थित दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल

USBRL परियोजना, जिसे 2002 में "राष्ट्रीय परियोजना" घोषित किया गया था, 272 किलोमीटर तक फैली हुई है। चेनाब नदी के तल से 359 मीटर ऊपर स्थित दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल, एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है। 1.3 किलोमीटर से अधिक लंबा यह पुल कटरा से बनिहाल तक 111 किलोमीटर के खंड का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो कश्मीर रेलवे परियोजना का एक खंड है। चेनाब नदी तल से 359 मीटर ऊपर स्थित दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल, पेरिस के एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है। अधिकारियों ने बताया कि 1.3 किलोमीटर से अधिक लंबा यह पुल कटरा से बनिहाल तक 111 किलोमीटर लंबे मार्ग में एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जो कश्मीर रेलवे परियोजना के उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला खंड का हिस्सा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com