जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में बिजबेहरा के शितिपोरा इलाके में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। कश्मीर जोन पुलिस के जारी किए गए बयान के मुताबिक अब तक इस एनकाउंटर में दो आतंकवादी मारे गए हैं। हथियार और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है।
सुरक्षाबलों पर फायरिंग की
आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। मीड़िया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुफिया इनपुट के आधार पर इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जिसके बाद एनकांउटर शुरू हो गया। आईजीपी कश्मीर के मुताबिक दोनों आतंकियों की पहचान की जा चुकी है। मारे गए आतंकी में से एक चकवांगुंड का रहने वाला इश्फाक था। वहीं दूसरी यावर अयूब डार डोगरीपोरा का रहने वाला था। ये प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े हुए थे और कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे थे।
कुपवाड़ा में 3 आतंकी हुए थे ढेर
हाल ही में जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए ये तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के थे। कुपवाड़ा के जुमागुंड गांव में आतंकवादियों की ओर से घुसपैठ के प्रयास की विशेष सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अभियान शुरू किया था जिसमें तीन आतंकी मारे गए।
कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार सुब ह हुई एक मुठभेड़ में पाकिस्तान स्थित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया।