केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिले के हसनपुरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना प्राप्त होने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया।
सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि, सेना द्वारा इलाके को घेर लेने के बाद आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चलानी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मुठभेड़ जारी है। हालंकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इलाके में कितने आतंकवादी फंसे हुए हैं। घाटी में पिछले सात दिनों में सुरक्षाबलों ने 11 आतंकियों को ढेर किया है।
हाल ही में ढेर किए थे जैश के तीन आतंकी
सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को भी बडगाम जिले में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को ढेर किया था। सेना ने उनके पास से तीन एके-56 राइफल बरामद की थी। पुलिस ने बताया कि, मारे गए तीनों आतंकवादियों में से एक आतंकी श्रीनगर का ही रहने वाला था जबकि दो आतंकी विदेशी थे।