जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों के द्वारा फिर से एक कायराना हरकत किये जाने का मामला सामने आया है। यहां पर उन्होंने बीजेपी समर्थक एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मारे गये सरपंच का नाम मंजूर अहमद बांगरू था।पट्टन में एक सरपंच मंजूर अहमद बांगरू को गोली मारकर हत्या कर दी है। आतंकियों की गोली से घायल होने के बाद बांगरू को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
गंभीर रूप से घायल हो गए
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बांगरू निर्दलीय सरपंच थे। घटना को लेकर पुलिस ने कहा 'बारामूला जिले के पट्टन के गोशबुग इलाके में आतंकियों ने निर्दलीय सरपंच मंजूर अहमद पर फायरिंग की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।'
पुलिस ने बताया था कि
जानकारी के मुताबिक पिछले छह सप्ताह में पंचायत सदस्य की चौथी हत्या है। पिछले महीने आतंकियों ने कुलगाम में एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया था कि आतंकवादियों ने शब्बीर अहमद मीर को उनके घर काफी करीब गोली मारी थी। इस घटना के दो दिन पहले भी आतंकियों ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी थी।