जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर कश्मीर पंडित को निशाना बनाया है। आतंकियों ने बडगाम के चाडूरा में तहसील ऑफिस में एक कर्मचारी को गोली मारकर घायल कर दिया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि राहुल भट्ट नाम के कर्मचारी पर आतंकियों ने दफ्तर में घुसकर फायरिंग की। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।हमले की जिम्मेदारी जैश से संबंधित आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स (टीआरएफ) ने ली है।
बडगाम जिले में स्थित चदूरा के तहसीलदार कार्यालय में हुई
जानकारी के अनुसार, घटना मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में स्थित चदूरा के तहसीलदार कार्यालय में हुई। एक बार फिर हिन्दुओं को डराने के लिए आतंकी बाज नहीं आ रहे हैं। बुधवार को आतंकियों ने बडगाम स्थित तहसीलदार कार्यालय में एक कर्मचारी पर गोलियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गोली लगने वाला शख्स अल्पसंख्यक समुदाय का बताया जा रहा है। जिसकी पहचान कश्मीरी पंडित समुदाय के सदस्य राहुल भट के रूप में हुई है।
सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी
कश्मीर पुलिस ने बताया कि कर्मचारी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर, सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि 2 आतंकवादी इस जघन्य अपराध में शामिल हैं और उन्होंने राहुल भट को मारने के लिए पिस्तौल का इस्तेमाल किया था। उनका मकसद कश्मीरी पंडितो को डराना था।
कश्मीरी हिंदू सरकारी कर्मचारी राहुल भट की हत्या की पुष्टि
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने मध्य कश्मीर के बडगाम के चदूरा में पाकिस्तान समर्थित इस्लामिक आतंकवादियों द्वारा युवा कश्मीरी हिंदू सरकारी कर्मचारी राहुल भट की हत्या की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आतंकियों ने चदूरा के तहसीलदार कार्यालय में घुसकर आतंकी हमला किया था।