भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने 14 साल बाद रविवार को श्रीनगर शहर में डल झील के ऊपर एक एयर शो आयोजित किया। रविवार के एयर शो का विषय 'अपने सपनों को पंख दें', युवाओं को वायुसेना में शामिल होने और क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करना था। बता दें कि सूर्यकिरण एरोबेटिक डिस्प्ले टीम 'आईएएफ के राजदूत' ने 14 साल के अंतराल के बाद घाटी में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में भारतीय वायुसेना के विभिन्न विमानों का फ्लाईपास्ट शामिल हुआ।
दर्शकों ने पैरा-मोटर उड़ान और भारतीय वायुसेना की स्काई डाइविंग टीम 'आकाश गंगा' को भी देखा। कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना का सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा परफॉर्म किया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शो को लेकर कहा, हम युवाओं को वायुसेना की कार्यप्रणाली का अहसास कराना चाहते हैं। जो युवा इस शो को देखेंगे वे पिछले कुछ वर्षों में भारतीय वायुसेना द्वारा हासिल और शामिल की गई नई तकनीकी प्रगति से परिचित होंगे।
वायुसेना के एक अधिकारी ने कहा, शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में स्टॉल स्थापित किए, जहां युवाओं को वायु सेना की उपलब्धियों, आईएएफ में रोजगार के अवसरों, भर्ती नियमों और पात्रता मानदंडों के बारे में सूचित किया गया। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एयर शो का आयोजन किया गया। शनिवार को अंतराल में लड़ाकू विमानों द्वारा डल झील के आसपास पूर्वाभ्यास किया था।