जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को गोलीबारी की घटना में एक आम नागरिक की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घटना दक्षिण कश्मीर के शोपियां के जैनापोरा इलाके की है। व्यक्ति की पहचान शाहिद अहमद के रूप में हुई है।
घटना की परिस्थितियों की जांच की जा रही है
अधिकारियों ने बताया कि घटना की परिस्थितियों की जांच की जा रही है और आगे के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।
अमित शाह ने आतंकवादियों के हमले में मारे गये लोगों के परिजन से मुलाकात की
अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाये जाने के बाद शनिवार को जम्मू कश्मीर की अपनी पहली यात्रा पर आये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवादियों के हमले में मारे गये लोगों के परिजन से मुलाकात की और शांति भंग करने वाले लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई का वादा किया ।
पांच अगस्त, 2019 के बाद से आतंकवाद घटा
उन्होंने यह भी दोहराया कि परिसीमन के बाद केंद्रशासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे और उसके बाद राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री ने घाटी के युवाओं से शांति का दूत बनने की अपील करते हुए कहा कि पांच अगस्त, 2019 के बाद से आतंकवाद घटा है, भ्रष्टाचार एवं वंशवादी राजनीति पर पूर्ण विराम लग गया है तथा शांति, विकास एवं समृद्धि का युग शुरू हुआ है।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ ऑपरेशन में 2 पुलिसकर्मी समेत एक सैनिक घायल
