आज सुबह से कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। ये मुठभेड़ बडगाम जिलें में हो रही है। जवानों ने आज लश्कर-ए-तैयबा के समूह के तीन आतंकवादियों को घेर लिया है। इस बारे में पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों से घेरे में फंसे आतंकवादियों में से एक लतीफ राथर है, जिस पर कश्मीरी पंडित राहुल भट और महिला कलाकार अमरीन भट सहित कई नागरिकों की हत्याओं के आरोप हैं।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने किया ट्वीट
वही, मुठभेड़ बुधवार तड़के बडगाम के वाटरहेल इलाके में घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान शुरू हुई। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से अभियान शुरू किया।
इस बारे में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार को उद्धृत करते हुए पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘आतंकवादी लतीफ राथर सहित आतंकी संगठन लश्कर (टीआरएफ) के तीन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है। आतंकवादी लतीफ राहुल भट और अमरीन भट सहित कई नागरिक हत्याओं में शामिल रहा है।