BREAKING NEWS

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी राज्य कर्नाटक में रविवार को कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा◾कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सिद्धरमैया और शिवकुमार के नाम शामिल◾MP : कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में शाह ने कांग्रेस की खिंचाई की◾अरुणाचल पहुंचे जी20 प्रतिनिधि, रविवार को जा सकते हैं तवांग◾राजनीति में उन लोगों की आवाज बनने के लिए आया हूं जो अपनी आवाज नहीं उठा सकते : वरुण गांधी◾TMC ने प्रवक्ताओं की नयी सूची जारी की◾सावरकर पर संग्राम: राहुल गांधी की टिप्पणी पर CM शिंदे का कटाक्ष, बोले- कांग्रेस नेता खुद को क्या समझते हैं?◾‘कर्नाटक में डबल इंजन सरकार की वापसी तय’... दावणगेरे में बोले प्रधानमंत्री मोदी◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾राहुल और तेजस्वी के समर्थन में उतरे ललन सिंह, BJP पर भड़के; बोले- देश में इमरजेंसी जैसे हालात◾PM Modi ने कहा - 'भारत हर एक व्यक्ति के प्रयासों से 'विकसित' टैग हासिल करेगा'◾Jammu Kashmir: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान, केंद्रशासित प्रदेश में अगले साल से चलेगी वंदे भारत ट्रेन◾राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस से दूर क्यों है नीतीश कुमार ◾दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, संदीप बड़वासनिया गैंग के तीन सदस्य उत्तम नगर से गिरफ्तार◾महाराष्ट्र : BJP ने OBC का 'अपमान' करने के लिए राहुल गांधी का किया विरोध प्रदर्शन◾Tornado in Punjab: पंजाब के फाजिल्का में बवंडर से 12 लोग घायल, 30 घर क्षतिग्रस्त◾ राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री रविशंकर,कहा राहुल पर मानहानि के 60 मामले चल रहे हैं◾तोशखाना मामले में इमरान खान को मिली राहत, लाहौर हाइकोर्ट ने दी जमानत◾तोशखाना मामले में इमरान खान को मिली राहत, लाहौर हाइकोर्ट ने दी जमानत◾

जम्मू-कश्मीर में आतंक का वायरस फैलाने के लिए ISI का नया प्लान! भारतीय सुरक्षा बलों को मुस्तैद रहने का निर्देश

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 हटने के बाद आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को तोड़ने में काफी कामयाबी मिली है। केंद्र की मोदी सरकार की आतंक के खिलाफ जीरो सहनशीलता की रणनीति से पूरे कश्मीर घाटी में बहुत हद तक बदलाव आया है।

सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी और आतंकवादियों की खान कहे जाने वाली इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) अब आतंकवादियों और ओवरग्राउंड वर्कर्स के साथ-साथ हाइब्रिड आतंकवादियों को घाटी में सुरक्षा बलों के शिविरों और चौकियों पर हमला करने के लिए प्रेरित कर रही है।

आतंकी संगठन सक्रिय, ISI का निर्देश 

खुफिया इनपुट के हवाले से सूत्रों ने पुष्टि की है कि आईएसआई ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में सक्रिय आतंकी संगठनों जैसे लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और नव-निर्मित 'द रेजिस्टेंस फोर्स' के आकाओं से कहा है कि वे अपने कैडर को सुरक्षा बलों के शिविरों और चौकियों पर हमला करने का निर्देश दें।

त्यागी के बाद कौन होगा SEBI का अगला अध्यक्ष? वित्त मंत्रालय ने नोटिस जारी कर मांगे आवेदन

उन्होंने यह भी कहा कि कुछ भारी हथियारों से लैस आतंकवादी जो पहले घाटी में घुस गए थे, वे सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमला कर सकते हैं, इसलिए बिना किसी ढिलाई के अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

अमित शाह के ताजा दौरे के बाद चिंता का विषय

उन्होंने कहा कि पुंछ में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान ने इन आतंकवादी समूहों की तैयारी के स्तर का संकेत दिया है। सूत्रों ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया दौरे के बाद सक्रिय हुए उच्च सुरक्षा तंत्र के बावजूद, ये इनपुट चिंता का विषय हैं। हालांकि, अभियान में शामिल अधिकारियों ने कहा कि किसी भी अप्रिय प्रयास को रोकने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।

सुरक्षा बल कर रहे मजबूती से तैयारी 

सुरक्षा अधिकारियों ने कहा, सुरक्षा बलों के शिविरों में बैरिकेड्स और मजबूत बंकर लगाए गए हैं और आवासीय परिसरों पर सुरक्षा कड़ी की गई है। श्रीनगर सहित केंद्रशासित प्रदेश में शहरों के प्रवेश और निकास बिंदुओं पर पर्याप्त सुरक्षा तैनाती की गई है। रक्षा प्रतिष्ठानों के लिए भी इसी तरह की व्यवस्था की गई है, जबकि सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त गश्त पहले ही तेज कर दी गई है।