केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले से जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट का एक जवान लापता हो गया है। वह सोमवार शाम से लापता बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि जकली का एक सेना का जवान, जिसकी पहचान बडगाम जिले के लोकरीपोरा खाग क्षेत्र के निवासी मोहम्मद याकूब मल्ला के पुत्र समीर अहमद मल्ला के रूप में हुई है, वह सोमवार शाम से अपने पैतृक गांव से लापता है। सिपाही छुट्टी पर था और जम्मू में तैनात है।
पुलिस और सुरक्षाबलों ने चलाया था तलाशी अभियान
बडगाम के अलावा उत्तरी कश्मीर के सोपोर में आतंकवादियों के एक सहयोगी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोपोर पुलिस ने 32 राष्ट्रीय राइफल तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 92 बटालियन के साथ संयुक्त रूप से बारामूला के नदिहाल क्षेत्र में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया।
हथियार भी हुए बरामद
पुलिस ने बताया कि, तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान चेक सेरी पट्टन निवासी फिरदौस अहमद वानी के तौर पर हुयी है। उसके पास से एक एके-56 राइफल, मैगजीन तथा 30 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।