लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

जम्मू कश्मीर अब केंद्रशासित प्रदेश है, एक मुलाकात से ‘रातोंरात बदलाव’ नहीं होगा: अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इस केंद्रशासित प्रदेश में ‘रातोंरात बदलाव’ के बारे में तत्काल आशावादी होने के बजाय वह देखेंगे और इंतजार करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जम्मू कश्मीर के 14 राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ वार्ता करने के एक दिन बाद शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इस केंद्रशासित प्रदेश में ‘रातोंरात बदलाव’ के बारे में तत्काल आशावादी होने के बजाय वह देखेंगे और इंतजार करेंगे। चौधरी ने यहां अपने निवास पर संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाने के बाद कई वादे किये थे, लेकिन इससे (इस बैठक से) कोई वादा पूरा नहीं हुआ। 
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मुझे भाजपा सरकार पर यकीन नहीं है। मुझे उससे ज्यादा उम्मीद भी नहीं है। दो साल पहले उसने कहा था कि कोई भी भारतीय नागरिक इस केंद्रशासित प्रदेश में रह सकता है। क्या वह हुआ? ब्राह्मण (कश्मीरी पंडित) अब भी घाटी में लौटने को लेकर डरे हुए हैं। आतंकवादी गतिविधियां भी अनवरत जारी हैं। ’’ उन्होंने यह भी स्मरण किया कि मोदी-शाह शासन ने ‘‘दो साल पहले पीओके को भी मिलाने का संकल्प लिया था, लेकिन यह खोखला वादा साबित हुआ।’’ 
कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष ने कहा कि बृहस्पतिवार की बैठक में जो नेता बुलाये गये थे, उनमें कई को अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाने के बाद घर में नजरबंद कर दिया गया था और कुछ की तो अलगाववादियों से तुलना की गयी थी। उन्होंने कहा, ‘‘ …इसलिए अब वे जेलों से नेताओं को ला रहे हैं और उन्हें वार्ता में शामिल होने दे रहे हैं। यह कोई भूला नहीं है कि इस पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने उनमें से कुछ की तुलना अलगाववादी तत्वों से की थी और उन्हें कुछ खास गैंग का सदस्य बताया था।’’ 
करीब दो साल बाद जम्मू कश्मीर के राजनीतिक नेतृत्व के साथ केंद्र के पहले संपर्क के तहत बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस केंद्रशासित प्रदेश में भावी कार्ययोजना तैयार करने के लिए चार पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत 14 नेताओं के साथ अहम बैठक की । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा संग प्रधानमंत्री ने अपने निवास पर नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, भाजपा और कांग्रेस समेत आठ दलों के नेताओं का स्वागत किया। 
केंद्र ने अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर को प्राप्त विशेष दर्ज को समाप्त कर दिया था और इस दो केंद्रशासित प्रदेशों–जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख में बांट दिया था। चौधरी से जब कोविड-19 महामारी के बीच बंगाल की स्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यहां फर्जी टीकाकरण को लेकर चिंता प्रकट की और यह कहते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस विषय पर एक बयान जारी करने की अपील की कि‘ इस घटना से लोगों में टीका हिचकिचाहट बढ़ सकती है। 
उल्लेखनीय है कि अपने आप को आईएएस एवं कोलकाता का संयुक्त निगम आयुक्त बताते हुए एक व्यक्ति ने शहर में टीकाकरण कैंप लगाये जहां लोगों को फर्जी टीका लगाया गया। इस व्यक्ति को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। चौधरी ने कहा कि किसी मुख्यमंत्री या मंत्री के लिए छह महीने में विधानसभा के लिए निर्वाचित होने संबंधी वर्तमान प्रावधान को केंद्र को वर्तमान महामारी को लेकर संशोधित करना चाहिए और उसे छह माह के बजाय एक साल कर देना चाहिए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हाल के विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट से हार गयी थीं और उन्हें सदन में निर्वाचित होने के लिए उपचुनाव लड़ना होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।