देश में आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर भारतीयों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं। दिल्ली से कश्मीर तक मोदी जी के कहे अनुसार हर घर तिरंगा अभियान पर नागरिकों ने जमकर अपना योगदान दिया हैं। इसी विषय पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिंहा ने औपचारिक तौर से देश के आम नागिरकों से अपील की और कहा कि ज्यादा से ज्यादा नागरिक इन अभियान में अपना पूर्ण रूप से योगदान दें और अपने घरों में तिरंगा फहराने के साथ-साथ आजादी का अमृत महोत्सव का जश्न मनाने का पूर्ण रूप से अपील की ।
हर तिरंगा अभियान में नागरिक अपना पूर्ण योगदान दें- सिंहा
मिली जानकारी के मुताबिक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि उपराज्यपाल ने राजभवन के कर्मचारियों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित कर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सभी नागरिकों से अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की।
मंकीपॉक्स का पांचवा मामला आया सामने , मरीज महिला ने की थी नाइजीरिया की यात्रा
