श्रीनगर के ईदगाह इलाके में शनिवार को आतंकवादियों ने सुरक्षा बल के कर्मियों पर एक ग्रेनेड फेंका, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि विस्फोट में सीआरपीएफ के एक जवान घायल
श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘आतंकवादियों ने अली जान रोड, ईदगाह पर सुरक्षा बलों की ओर एक ग्रेनेड फेंका।’’ पुलिस ने कहा कि विस्फोट में सीआरपीएफ के एक जवान को मामूली चोट आई है।
जम्मू कोश्मीर के राजौरी जिले में सेना के शिविर
जानकारी के मुताबिक उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के शिविर पर दो आतंकवादियों द्वारा तड़के किए गए हमले में चार जवानों के मारे जाने के दो दिन बाद ग्रेनेड हमला हुआ।
जयराम ठाकुर ने कहा- पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग से केंद्र को अवगत कराऊंगा
