जम्मू कश्मीर में आज के दिन यानि मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया । बताया जा रहा राज्य के पहलगाम में यह भीषण हादसा हुआ, जहां पर आईटीबीपी के जवान और जम्मू कश्मीर के दो जवानों को ले जा रही बस अनंतनाग के चंदनवाड़ी के पास एक गहरी खाई में गिर गई । बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना से आईटीबीपी के कुल 6 जवानों की मौत हो गई और एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत गई। हालांकि, अन्य 32 जवान पूर्ण रूप से घायल हो गए हैं।
ITBP के 6 जवान और एक पुलिस कर्मी की हुई मौत
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आईटीबीपी के 37 जवानों और दो पुलिसकर्मियों को ले जा रही बस चंदनवाड़ी और पहलगाम के बीच गहरी खाई में गिर गई। उन्होंने कहा कि आईटीबीपी के दो कर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया। छह घायल सुरक्षा कर्मियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें उपचार के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए श्रीनगर ले जाया जा रहा है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आईटीबीपी के 37 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के तीन कर्मी अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से लौट रहे थे, जो 11 अगस्त को समाप्त हो चुकी है।
उपराज्यपाल मनोज सिंहा ने इस दुर्घटना पर जताया दुख
जम्मू और कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "चंदनवाड़ी के पास हुए बस दुर्घटना से गहरा दुख हुआ, जिसमें हमने अपने बहादुर आईटीबीपी के जवानों को खो दिया. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. घायल जवानों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के हेलीकॉप्टर को तैनात किया गया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में आईटीबीपी के एक प्रवक्ता ने कहा, ''39 कर्मियों को ले जा रही एक बस कथित रूप से ब्रेक खराब हो जाने के कारण सड़क के किनारे नदी में गिर गई। जवान चंदनवाडी़ से पहलगाम की ओर जा रहे थे। हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।'' अधिकारी ने बताया कि हताहतों को ले जाने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के हेलीकॉप्टर को तैनात किया गया है।