जम्मू कश्मीर के राजौरी में शहीद हुए पांच जवानों को आज उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रद्धांजलि अर्पित की। राजौरी में आज भी आतंकियों के खिलाफ सेना का 'ऑपरेशन आल आउट' जारी है। बता दें कि मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों के खिलाफ तलाशी अभियान के दौरान शहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है।
एक आधिकारिक बयान में उन्होंने कहा, मैं आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त अभियान में शहीद होने वाले सेना के वीर जवानों के परिवार के प्रति अपनी दिली संवेदना प्रकट करता हूं। हम सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद के खतरे से लड़ने और उसे हराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।बयान में कहा गया है, उप राज्यपाल स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और सेना तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं।