BREAKING NEWS

उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में बीजेपी मुस्लिमों को टिकट दे सकती है◾आम आदमी पार्टी पूरे देश में 'पीएम हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर लगाएगी◾रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- 'भगवान राम हमारी पहचान हैं, केवल पत्थर या लकड़ी की मूर्ति नहीं'◾मध्यप्रदेश : इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा, गिरी मंदिर की छत, कुएं में गिरे लोग, Rescue Operation जारी◾पीएम ने सेमीकंडक्टर कंपनी एनएक्सपी के सीईओ से मुलाकात की और कंपनी की स्थिति में संभावित बदलाव पर चर्चा की◾नफ्तारी भाषण पर SC के फैसले के बाद बोलें सिब्बल, 'कुछ लोगों की राजनीति सिर्फ नफरत पर आधारित है'◾कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार करेगी समीक्षा बैठक◾गुरुग्राम : Finance Company के कर्मचारी ने कुर्सी को लेकर हुए विवाद के बाद अपने Colleague को मारी गोली ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने रामनवमी की दीं शुभकामनाएं ◾PM मोदी ने क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्ण वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की◾तीन अद्भुत बड़े संयोग: राम नवमी पर इन 3 लोगों की चमकने वाली है किस्मत◾CBI ने BSF के तीन चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की FIR ◾आज का राशिफल (30 मार्च 2023)◾पाकिस्तान में भुखमरी जैसे हालात: मुफ्त आटा लेना के प्रयास में 11 लोगों की मौत, 60 घायल◾AAP को तत्काल राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दें, संजय सिंह की EC से मांग◾अखिलेश यादव बोले- किसानों को अपमानित और प्रताड़ित कर रही है भाजपा सरकार◾National Anthem Disrespect Case: ममता बनर्जी की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने पुलिस को दिए जांच के निर्देश◾हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, फसल बीमा न कराने वाले किसानों को भी मिलेगा हर्जाना ◾30 मार्च को उत्तराखंड का दौरा करेंगे गृहमंत्री अमित शाह, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल ◾CM केजरावाल ने कहा- PM मोदी जब प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे तब पूरा देश होगा भष्ट्राचार मुक्त◾

J&K : आतंकी वित्त पोषण मामले में SIA ने कई जगहों पर की छापेमारी, अधिकारी ने दी जानकारी

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के राज्य अन्वेषण अभिकरण (एसआईए) ने आतंकवादी गतिविधियों के वित्त पोषण से जुड़े एक मामले में शनिवार को घाटी के पांच जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी की और 29 लाख रुपये नकद जब्त किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आतंकवादी संगठनों के नेटवर्क को पूरी तरह से नष्ट करने के उद्देश्य से उनके खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखते हुए, एसआईए ने कश्मीर घाटी में कई परिसरों की तलाशी ली।’’

अधिकारी ने बताया कि एसआईए कश्मीर थाने में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले की जांच के सिलसिले में श्रीनगर की एक विशेष अदालत से प्राप्त वारंट के आधार पर कुपवाड़ा, बारामूला, बांदीपोरा, श्रीनगर और बडगाम में संदिग्धों के घरों और परिसरों की तलाशी ली गई। अधिकारियों के मुताबिक, यह मामला पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल-बदर के सदस्यों से जुड़ा हुआ है, जो पाकिस्तानी एजेंसियों के सक्रिय समर्थन से एक सुनियोजित आपराधिक साजिश के तहत घाटी में मौजूद प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के सदस्यों के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए धन इकट्ठा कर रहे हैं।

छापेमारी के बारे में अधिकारी ने बताया कि, यह धनराशि वित्तीय बाजारों या बिना नियामक वाले माध्यमों या कूरियर के जरिये हस्तांतरित की जाती है। अधिकारियों के अनुसार, छापेमारी के दौरान 29 लाख रुपये नकदी के साथ-साथ कई पासबुक, चेक बुक और मोबाइल फोन सहित अन्य डिजिटल उपकरण जब्त किए गए।