लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

J&K : घाटी में आतंकी ने बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या की, लश्कर-ए-तैयबा ने ली हमले की जिम्मेदारी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बृहस्पतिवार को प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी ने बैंक परिसर में राजस्थान के रहने वाले एक बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी।

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बृहस्पतिवार को प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी ने बैंक परिसर में राजस्थान के रहने वाले एक बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घाटी में एक मई से तीसरी बार किसी गैर-मुस्लिम सरकारी कर्मचारी की हत्या की गई है। 
पिछले एक महीने में लक्षित हत्या का यह आठवां मामला
वहीं, पिछले एक महीने में लक्षित हत्या का यह आठवां मामला है। अधिकारियों ने बताया कि विजय कुमार दक्षिण कश्मीर जिले में इलाकाई देहाती बैंक (ईडीबी) की अरेह मोहनपोरा शाखा में प्रबंधक थे। आतंकी की गोली से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
आंतकियो ने पहले की बैंक में की थी पूछताछ
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि हत्यारा संभवत: पहले यह पता लगाने के लिए बैंक परिसर में दाखिल हुआ कि पीड़ित कार्यालय आया है या नहीं। इसके कुछ सेकेंड के बाद ही वह पिस्तौल के साथ लौटता है और कुमार पर गोली चला देता है।
अधिकारी ने बताया कि एक गोली दीवार पर लगी जबकि दूसरी गोली से कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि कुमार की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई।
इसी साल फरवरी में हुई थी शादी
कुमार के पिता ओम प्रकाश बेनीवाल ने बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद कहा उनका बेटा ईडीबी में मार्च 2019 में भर्ती हुआ और इसी साल फरवरी में उसकी शादी हुई थी। वह अगले महीने 10-15 दिन के लिए राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले स्थित अपने पैतृक गांव भगवान आने वाला था लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।
सरकारी स्कूल में शिक्षक बेनीवाल ने कहा, ‘‘कुमार ने हाल में बात की थी और जुलाई में 10-15 दिनों के लिए आने की बात कही थी। वह राजस्थान में ही रहना चाहता था लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।’’
परिवार इस घटना के बाद से गहरे सदमे में है और कुमार का अंतिम संस्कार करने की तैयारी की जा रही। उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके पैतृक गांव आएगा।
लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन रेसिस्टेंस फ्रंट ने इस हमले की ली जिम्मेदारी 
इस बीच प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन रेसिस्टेंस फ्रंट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
अजीत डोभाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात 
दिन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस दौरान केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा हालात पर चर्चा की गई
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक की विस्तृत जानकारी तत्काल नहीं मिल सकी है। लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने कश्मीर की स्थिति पर चर्चा।
हत्याकांड की भाजपा सहित विभिन्न दलों ने निंदा की
इस हत्याकांड की नेशनल कांफ्रेंस और भाजपा सहित विभिन्न दलों ने निंदा की है।
कुमार ने एक सप्ताह पहले ही कुलगाम शाखा में काम करना शुरू किया था। वह पहले केंद्र सरकार, जम्मू-कश्मीर प्रशासन और भारतीय स्टेट बैंक के सह-स्वामित्व वाले बैंक की कोकरनाग शाखा में कार्यरत थे।
एसबीआई ने बयान जारी कर कहा कि बैंक घाटी में तैनात कर्मियों सहित अपने सभी कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर प्रतिबद्ध है।
बैंक ने कहा कि ईडीबी सुनिश्चित करेगा कि मृतक कर्मचारी के परिवार को सभी सहायता प्राथमिकता के अधार पर मुहैया कराई जाए।
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के महासचिव सीएच वेंकेटवलम ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह बैंकिंग क्षेत्र में गंभीर चिंता का विषय है।
उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा की
नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘विजय कुमार की लक्षित हत्या से बेहद दुखी हूं। हमले की निंदा करने और मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए ट्वीट करना एक नियमित बात बनती जा रही है। परिवारों को इस तरह से तबाह होते देखना हृदय विदारक है।’’
कश्मीर में नागरिकों की लक्षित हत्याओं की घटनाएं दर्दनाक – बुखारी
‘अपनी पार्टी’ के प्रमुख अल्ताफ बुखारी ने कहा कि कश्मीर में नागरिकों की लक्षित हत्याओं की घटनाएं दर्दनाक हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हिंसा के इन घिनौने कृत्यों ने परिवारों को बर्बाद कर दिया है.. यह भयावह है। क्या महज निंदा करना काफी होगा?’’
इसकी निंदा करने के लिए उनके पास शब्द नहीं है – लोन
पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने हत्या को एक जघन्य कृत्य करार दिया और कहा कि इसकी निंदा करने के लिए उनके पास शब्द नहीं है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘एक बार फिर दुखद खबर। कुलगाम में बैंक में प्रबंधक की नौकरी करने वाले एक मासूम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।’’
सब कुछ सामान्य होने के फर्जी दावों’’ का ‘‘पर्दाफाश’’ करती है – गुलाम नबी लोन
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के महासचिव गुलाम नबी लोन हंजुरा ने कहा कि ऐसी घटनाएं प्रशासन के ‘‘सब कुछ सामान्य होने के फर्जी दावों’’ का ‘‘पर्दाफाश’’ करती है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘एक और जान चली गई, बेहद दुखद एवं निंदनीय। इस जगह को प्रशासन के उच्च नेतृत्व ने एक युद्ध के मैदान में तब्दील कर दिया है, स्थिति सामान्य होने के उसके फर्जी दावे बेनकाब हो रहे हैं। स्थिति सामान्य से बहुत दूर है और इससे निपटने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। मेरी संवेदनाएं।’’
हत्या एक गंभीर मुद्दा तथा चिंता का विषय है – अल्ताफ ठाकुर 
भाजपा की जम्मू-कश्मीर की इकाई के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि हत्या एक गंभीर मुद्दा तथा चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा, ‘‘एक बार फिर शर्मनाक कृत्य। इस बार राजस्थान से नाता रखने वाले इलाकाई देहाती बैंक के प्रबंधक विजय कुमार की आतंकवादियों ने कुलगाम में हत्या कर दी। अब आतंकवादी सरकारी कर्मचारियों को भी निशाना बना रहे हैं। यह बेहद गंभीर मुद्दा तथा चिंता का विषय है। अब समय आ गया है कि सुरक्षा एजेंसियां हिंसा के इस दुष्चक्र को तोड़ने के लिए कोई रणनीति बनाए।’’
भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि हाल में घाटी में हुई लक्षित हत्याएं पाकिस्तान की साजिश है ताकि भय का माहौल पैदा किया जा सके और केंद्र सरकार द्वारा केंद्र शासित प्रदेश में शांति और सामान्य हालात की बहाली के लिए उठाए जा रहे कदमों को विफल किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − eight =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।