BREAKING NEWS

संत पोप फ्राँसिस ने ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए की प्रार्थना◾ओडिशा हादसा : तेजस्वी यादव ने कहा जिम्मेदार लोगों की पहचान अभी तक नहीं ◾ हिमाचल सरकार जनकल्याणकारी कार्यों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा करने की दिशा में - डिप्टी सीएम◾ओडिशा ट्रेन त्रासदी से संबंधित सहायता के लिए डायल करें 139 हेल्पलाइन नंबर◾एनएलएफटी-बीएम के छह कैडरों ने बीएसएफ के समक्ष किया आत्मसमर्पण◾मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटाने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी से पहले अमृतसर में सुरक्षा सख्त ◾Odisha train accident: आंध्र प्रदेश के CM जगन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का किया ऐलान◾मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾मध्य प्रदेश में तूफान की वजह से केबल कार में फंसे पर्यटकों को बचाया ◾ओडिशा ट्रेन हादसे में धीरेंद्र शास्त्री ने जताया दुख, कहा- 'हम पहली अर्जी यही लगाएंगे कि सभी घायल स्वस्थ हो जाएं'◾UN में UAE करेगा संयुक्त राष्ट्र अफगानिस्तान की स्थिति पर बैठक◾ महिलाओं के खातों में सिंगल क्लिक के जरिए एक-एक हजार रुपये की राशि ट्रांसफर◾महामारी का खतरा टला नहीं, निगरानी तंत्र को मजबूत करने की जरूरत - मंत्री भारती प्रवीण पवार◾Odisha train accident: दिल्ली से AIIMS भुवनेश्वर पहुंची विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम- मनसुख मंडाविया ◾मालगाड़ी पटरी से नहीं उतरी, केवल कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई - रेलवे बोर्ड◾अब तक 20 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने की चार धाम यात्रा, 40 लाख से अधिक करा चुके है पंजीकरण◾बालासोर हादसा : दुर्घटना में मरने वालो की संख्या 275, रविवार सुबह तक 78 शवों को सौंपा◾शाहबाद डेयरी हत्याकांड में पोस्टमॉर्टम से हुए कई खुलासे ◾'हम पटरियों को बहाल करने पर काम कर रहे हैं' - केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ◾

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आतंकियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने मार गिराया एक दहशतगर्द

श्रीनगर में हैदरपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया। अभी भी मुठभेड़ जारी है। पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने खाली करवा दिया है। सोमवार शाम को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद इलाके में सुरक्षाबल पहुंचे थे। जब इलाके में सुरक्षाबलों ने चेकिंग शुरू की तो आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया। इस बीच जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया है। उसके पहचान नहीं हो पाई है।  

उधर राज्य में टारगेट किलिंग की घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने रणनीति में बदलाव भी किया है। जम्मू कश्मीर में छुपे पाकिस्तानी आतंकियों के सफाए के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने एक लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में कश्मीर में मौजूद 38 पाकिस्तानी आतंकी के नाम मौजूद हैं। इसमें 27 लश्कर के और 11 जैश ए मोहम्मद के आतंकी हैं। इसमें से 4 आतंकी श्रीनगर में 3 कुलगाम,10 पुलवामा और 10 बारामुला और 11 आतंकी कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में मासूमों का खून बहाने के लिए छिपे हैं

बीएसएफ को दी गई रणनीति को सफल बनाने की जिम्मेदारी

अब आतंक के खिलाफ इस बदली हुई रणनीति को सफल बनाने की जिम्मेदारी बीएसएफ को दी गई है। 14 साल बाद आतंक के सफाए के लिए बीएसएफ को फिर मैदान में उतारा गया है। अब कश्मीर घाटी में आतंकियों का कब्र में दफ्न होना तय है.अब कश्मीर में आतंरिक सुरक्षा और आतंक विरोधी अभियान में फिर से बीएसएफ को शामिल किया गया है। पहले चरण में बीएसएफ की दो दर्जन कंपनियों को कश्मीर में तैनात किया जा रहा है।

बीएसएफ की हर कंपनी में सामान्य तौर पर 90 से 100 अधिकारी और जवान होते हैं। बीएसएफ को श्रीनगर, पुलवामा, शोपियां, अनंतनाग, गांदरबल, कुलगाम और बारामुला में तैनात किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ की तैनाती इसलिए अहम है क्योंकि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई का  बीएसएफ का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है और बीएसएफ को कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन का पुराना अनुभव भी है।

30 सितंबर 2021 तक 117 आतंकी ढेर

इस साल 1 जनवरी 2021 से लेकर 30 सितंबर 2021 तक जम्मू-कश्मीर में 117 आतंकियो को मुठभेड़ में मार गिराया गया। इस दौरान 254 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। आंतकवादियों से 105 AK-47, 126 पिस्टल और 276 हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया। अक्टूबर के महीने में भी सुरक्षाबलों ने 20 आतंकियों को मार गिराया है।सेना और सुरक्षाबलों के एक्शन से कश्मीर की निगेहबानी कर रहे जांबाज जवान साफ कर चुके हैं कि घाटी से एक-एक आतंकी का नामोनिशान खत्म होगा। देश भी यही चाहता है और इसीलिए कश्मीर में सेना जहां दहशतगर्दों पर बारूद बरसा रही है। वहीं आतंक की तबाही के लिए फूल-प्रूफ प्लान तैयार हो चुका है।