जम्मू-कश्मीर की पुलिस और भारतीय सेना लगातार प्रदेश को आतंकवादियों से सुरक्षित रखने की पूरी कोशिश करती है। लेकिन फिर भी आतंकी कभी-कभी अपने नापाक इरादों को अंजाम देने में सफल हो जाते है। जम्मू कश्मीर में घंटेभर में आतंकियों की दो अलग-अलग जगहों पर नापाक हरकत सामने आई है।
एक निहत्थे नागरिक को गोलियों से भून दिया
#Anantnag #TerrorIncidentUpdate: Injured ASI Mohd Ashraf #succumbed to his injuries & attained #martyrdom. We stand by his family at this critical juncture. #RIP #BraveHeart https://t.co/bjPlCiU7Sk
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) December 22, 2021
वहीं, आतंकियों की गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि ईदगाह के पास आतंकियों ने एक निहत्थे नागरिक को बंदूक की गोलियों से भून दिया। अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस के एक एएसआई शहीद हो गए। वहीं, श्रीनगर के मेरजानपोरा ईदगाह के पास आतंकियों ने एक नागरिक को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया।
एएसआई मोहम्मद अशरफ को आतंकियों ने मारी गोली
#Terrorists fired upon a #civilian namely Rouf Ahmad at Merjanpora, Eidgah PS Safakadal #Srinagar. The injured was shifted to SMHS hospital where he was declared dead. #Case registered, investigation going on. @JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) December 22, 2021
जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि पहले हमले की घटना अनंतनाग में हुई। यहां बिजबेहरा थाने में तैनात एएसआई मोहम्मद अशरफ को आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्हें इलाज के लिए श्रीनगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, एएसआई मोहम्मद अशरफ की इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस और सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।
Omicron से हरियाणा सरकार हुई सतर्क, नए साल से सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जा सकेंगे बिना टीकाकरण वाले लोग
आतंकवादियों ने एक आदमी को बनाया अपनी बंदूक का निशाना
वहीं, दूसरी घटना के तहत श्रीनगर के नवाकदल इलाके में आतंकवादियों ने बुधवार को एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के नवाकदल इलाके में शाम करीब 5 बजकर 55 मिनट पर आतंकवादियों ने रऊफ अहमद नामक व्यक्ति को उसके घर के निकट गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया, इसके बाद उसे यहां के एसएमएचएस अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि इलाके को घेर लिया गया है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।
इससे पहले भी हुए है ऐसे आतंकी हमले, जानिए
गौरतलब है कि कश्मीर में निहत्थे नागरिकों और पुलिसकर्मियों की हत्या का पहला मामला नहीं है। बीते कुछ माह कश्मीर में आतंकियों ने अलग-अलग स्थानों पर आम नागरिकों और पुलिस कर्मियों को निशाना बनाया था। आतंकी इससे पहले कश्मीर के श्रीनगर, बांदीपोरा, बोहरी कदल और घाटी के कई इलाकों में निर्दोष लोगों की हत्या कर चुके हैं। केंद्र सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र में दावा किया था कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटने के बाद आतंकी हमलों में काफी हद तक कमी आई है। तो वहीं, आतंकवादियों की कई नापाक कोशिशों को भारतीय सुरक्षा बल ने नाकाम भी किया है।