जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले में एलओसी पर सेना ने घुसपैठ कर रहे 5 आतंकियों में से तीन को मार गिराया है। सेना की कार्रवाई के बाद दो आतंकी पीओके भाग निकले। इलाके में आपरेशन जारी है। श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया, 'बारामूला के कस्तूरी नार में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के एक प्रयास को विफल कर दिया गया।' उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। प्रवक्ता ने बताया कि अभियान जारी है।
शनिवार को भी सेना ने जम्मू कश्मीर के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'आतंकवादी उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। उनमें से तीन मारे गए। 'जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने भी आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की।
वैद ने ट्वीट कर कहा, 'सेना ने आज कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में घुसपैठ करते हुए तीन आतंकवादी मार गिराए।' सीमा पर इंटेलिजेंस एजेंसी ने यह इनपुट दिया था कि सीमा पर घुसपैठ की कोशिश के लिए 546 आतंकी बैठे हुए हैं। बीते दो दिनों में सेना ने चार आतंकी मार गिराए हैं। उन्हें घुसपैठ के लिए पाकिस्तानी सेना मदद कर रही है। यह सभी आतंकी सीमा पर सेना के ही पोस्ट पर नजर बनाए बैठे हुए हैं।