Mehbooba Mufti ने शिवलिंग पर किया जलाभिषेक बता दें बीजेपी का कहना है कि महबूबा मुफ्ती का मंदिर जाना महज राजनीतिक नौटंकी है। इतना ही नहीं बीजेपी की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रवक्ता रणबीर सिंह पठानिया ने कहा कि 2008 में महबूबा मुफ्ती और उनकी पार्टी ने अमरनाथजी श्राइन बोर्ड को जमीन आवंटन का विरोध किया था। उनकी पार्टी ने निर्माण के लिए श्राइन बोर्ड को भूमि के अस्थायी हस्तांतरण की अनुमति नहीं दी। तीर्थयात्रियों के लिए झोपड़ियों की अनुमति नहीं है। अब वह केवल मंदिर में जाकर नौटंकी और नौटंकी कर रही है। रणबीर सिंह ने कहा कि उनकी इस नौटंकी से उन्हें कोई फायदा नहीं होने वाला है। अगर राजनीतिक नौटंकी से बदलाव लाया जा सकता तो आज जम्मू-कश्मीर समृद्धि का बाग होता।
आगे बता दें बुधवार को महबूबा मुफ्ती के पुंछ के एक मंदिर में जाने का वीडियो सामने आया। इसमें वह शिवलिंग पर जलाभिषेक करती भी नजर आ रही हैं लेकिन इसी के साथ इस वीडियो पर लोगों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है। इससे पहले पुंछ जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी का मकसद देश को हिंदू राष्ट्र बनाना नहीं, बल्कि 'बीजेपी राष्ट्र' बनाना है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी भारत को 'भाजपा राष्ट्र' बनाने के लिए विपक्षी पार्टियों पर कथित हमले कर रही है, जिस पर उनकी पार्टी चुप नहीं बैठेगी। देखा जाए तो महबूबा मुफ्ती के बदले अंदाज़ लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहे है।