उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में पहाड़ी समुदाय को आरक्षण देने से गुज्जर एवं बक्करवाल समुदायों के आरक्षण कोटे पर कोई असर नहीं पड़ेगा।यहां एक कार्यक्रम से इतर सिन्हा ने संवाददाताओं से बातचीत में राजौरी एवं बारामूला की यात्रा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा पहाड़ी समुदाय को आरक्षण देने के मामले पर दिये गये बयान का हवाला दिया।
उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘कुछ लोग राजनीतिक फायदे के लिए समुदायों को गुमराह करने की चेष्टा कर रहे हैं लेकिन मैं विश्वास एवं जिम्मेदारी के साथ एक बार फिर कहता हूं कि गुज्जरों, बक्करवालों, गद्दियों और सिप्पियों के आरक्षण कोटे पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।’’गुज्जर और बक्करवाल समुदाय के लोग पहाड़ियों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के केंद्र सरकार के कदम के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।
