जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक बड़ी त्रासदी होने से टल गयी है। सोमवार को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के बंकर के पास से छह ग्रेनेड बरामद हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
सूत्रों ने बताया कि आज बेमिना के पास गश्ती पुलिस दल ने सीआरपीएफ की 28 बटालियन के बंकर के पास से छह ग्रेनेड को बरामद किया। इसके बाद इलाके को चारो ओर से घेर लिया गया और पैदल यात्रियों की आवाजाही को रोक दिया गया है।

बाद में सीआरपीएफ बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) ने बंकर के पास से बिना किसी नुकसान के सभी छह ग्रेनेड को बरामद कर लिया।बता दें कि रविवार को श्रीनगर में संदिग्ध आतंकवादियों ने पुलिस पार्टी पर गोलीबारी कर दी। घटना में एक जुनियर पुलिस ऑफिसर घायल हो गया। घायल जवान को इलाज़ के लिए एसएमएचएस अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर हमलावरों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया था।
राजधानी में मौसम ने ली खुशनुमा करवट, दिल्ली में जारी रहेगा बारिश का दौर, हफ्तेभर सुहाना रहेगा वातावरण
