BREAKING NEWS

'मोदी सरनेम' मामले में 2 साल की सज़ा वाले CJM Court के फैसले को चुनौती देंगे राहुल गांधी ◾PM मोदी ने भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के निधन पर जताया शोक ◾ यूपी के रायबरेली में कांशीराम की मूर्ति का अनावरण करेंगे अखिलेश यादव ◾शिवपाल यादव ने राम राज्य को लेकर कही बड़ी बात, समाजवाद के बिना राम राज्य की कल्पना बेमानी ◾राजधानी में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, वायरस के 416 नए मामले, 14 फीसदी से ज्यादा हुई पॉजिटिविटी रेट◾अमित शाह बिहार में आज भरेंगे हुंकार, नवादा जिले में जनता को करेंगे संबोधित◾PM मोदी ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर साधा निशाना, कहा- 'मुझे मारने के लिए सुपारी दे रखी है'◾आज देश में इतिहास की सबसे नाकारा सरकार, महंगाई के लिए जिम्मेदार : राहुल गांधी◾शाह बिहार पहुंचे, सासाराम का दौरा रद्द होने को लेकर भाजपा और जदयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप◾जब पीएम मोदी ने 'मन की बात' में कश्मीर के कमल के तने का किया जिक्र ◾IPL 2023 : मेयर्स का अर्धशतक, वेड का धमाल, लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया ◾अमेरिका के ‘मिडवेस्ट’ और ‘साउथ’ में बवंडर ने मचाई तबाही, 18 लोगों की मौत◾IPL 2023 : पंजाब किंग्स ने वर्षा बाधित मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स को 7 रन से हराया ◾हावड़ा के काजीपाड़ा में स्थिति शांतिपूर्ण; सीआईडी ने झड़पों की जांच शुरू की◾''सावरकर के बलिदान की अनदेखी नहीं कर सकते, पर आज देश के समक्ष अधिक ज्वलंत मुद्दे''◾राजनीति का अखाड़ा बना संभाजीनगर: रविवार को MVA करेगी रैली, BJP निकालेगी सावरकर गौरव यात्रा◾भारतीय प्रणाली मजबूत, विदेशी निवेशकों को देती है भरोसा: निर्मला सीतारमण◾गुजरात कांग्रेस 300 से ज्यादा सम्मेलनों का करेगी आयोजन, राहुल गांधी को भी भेजा गया निमंत्रण ◾पीएम की डिग्री को लेकर BJP-AAP में तकरार: सुधांशु त्रिवेदी बोले- मानसिक संतुलन खो चुके हैं केजरीवाल◾Delhi: होटल में मिला युवक का शव, हत्या का केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस◾

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे का कश्मीर पर असर को लेकर चिंता की कोई बात नहीं: भारतीय सेना

भारतीय सेना ने रविवार को कहा कि कश्मीर घाटी में सुरक्षा स्थिति नियंत्रण में है और अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के यहां होने वाले असर को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। चिनार कोर के नाम से जानी जाने वाली सेना की 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल डी पी पांडेय ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही।
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के मद्देनजर कश्मीर में सुरक्षा प्रतिष्ठानों के समक्ष चुनौती से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “यह एक खेल का मैदान है और मैं बाहरियों के बारे में टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन याद रखिये, यहां सुरक्षा की स्थिति हमारे नियंत्रण में है और उसके बारे में चिंता की कोई बात नहीं है।” जीओसी कश्मीर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि थे। यह मुकाबला शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में खेला गया।
लेफ्टिनेंट जनरल पांडेय ने घाटी के युवाओं से अपील की कि वे खेलों पर ध्यान केंद्रित करें और उम्मीद जताई कि नीरज चोपड़ा की तरह भविष्य में कश्मीर से भी ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता मिलेगा। उन्होंने कहा, “आज राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जा रहा है और इस फाइनल मुकाबले के लिये आज से बेहतर दिन कोई और नहीं हो सकता था। इस अवसर पर मैं युवाओं से अनुरोध करना चाहूंगा कि वे सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि हर खेल पर ध्यान केंद्रित करें और भगवान ने चाहा तो यहां से भी एक नीरज चोपड़ा सामने आएगा।”
सैन्य अधिकारी ने कहा कि खेल अनुशासन सिखाता है और जम्मू कश्मीर के युवा जिनमें काफी प्रतिभा है, उन्हें इसका इस्तेमाल अपना नाम कमाने के लिये करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से इस मौके पर यहां मौजूद पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान की सफलता से प्रेरणा लेने को कहा।
उन्होंने कहा, “आपके और मेरी तरह, वह (पठान) भी छोटे से गांव से आगे बढ़कर अपने कठिन परिश्रम से यहां तक पहुंचे हैं। मुझे विश्वास है कि आप सभी उनसे सीखेंगे और पूर्ण अनुशासन के साथ अच्छे नागरिक और अच्छे खिलाड़ी बनेंगे तथा देश का नाम रोशन करेंगे।” संवाददाताओं से बात करते हुए पठान ने कहा कि जम्मू कश्मीर में काफी प्रतिभा है।
उन्होंने कहा, “मुझे इरफान (युसूफ के भाई जिन्हें जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने केंद्र शासित क्षेत्र की टीम के खिलाड़ी व मेंटर के तौर पर अपने साथ जोड़ा है) से यह बात पता चली। दो-तीन खिलाड़ी चयनित होकर आईपीएल में भी खेल चुके हैं। यह अच्छा संकेत है कि यहां प्रतिभा है। जिस तरह सेना ने यह प्रतियोगिता आयोजित कराई है, जिसमें 200 टीमों ने हिस्सा लिया वह सराहनीय है और इससे प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा।”