मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘घमंडी’ कहे जाने और उनके साथ बहस वाले बयान पर विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। कांग्रेस ने जहां राज्यपाल मलिक के इस बयान की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं, वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने मलिक पर ‘जिस थाली में खाया, उसी में छेद करने का आरोप लगा दिया।
उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट में कहा, "यह आदमी जम्मू-कश्मीर में उनकी मंशा को पूरा करने वाला आदमी था, अब उन्होंने जिस थाली में खाया, उसी में छेद किया है। जम्मू-कश्मीर के लोग राज्यपाल मलिक की अविश्वसनीयता को प्रमाणित कर सकते हैं।"
राज्यपाल मलिक 2019 में जम्मू कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने से पहले वहां के अंतिम राज्यपाल थे। मलिक ने एक वीडियो क्लिप में कथित तौर पर कहा है कि जब वह किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मिलने गए तो पांच मिनट के भीतर ही उनकी प्रधानमंत्री से बहस हो गयी।This man was their hatchet man in J&K now he bites that hand that fed him. The people of J&K can certify the untrustworthiness of Mr Malik. https://t.co/WMwnOIqNjU
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) January 3, 2022