पाक अधिकृत कश्मीर (पीअोके) में अब पाक विरोधी आवाज उठने लगी है। शनिवार को मुजफ्फराबाद में पीअोके के नेता तौकीर गिलानी ने पाकिस्तान पर जमकर कोसा और पाकिस्तान के खिलाफ आवाज उठाई ।
उन्होंने कहा कि \" कहां लिखा है कि कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा है \"। ऐसा कोई लिखा हुआ एग्रीमेंट नहीं है जिससे ये साबित हो कि कश्मीर पाक का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि यह बस मुस्लिम कांफ्रेंस और उनके किराये के कठपुतलियों द्वारा फैलाया गया बेबुनियाद प्रोपगेंडा है।
इसके अलावा गिलानी ने कहा कि मीरवाईज फारूक और सज्जाद लोन के पिता की हत्या में पाकिस्तान का हाथ था। पाकिस्तान समर्थित जिहादियों ने ही लिबरेशन फ्रंट के 650 से ज्यादा लोगों को मारा था।
गिलानी ने पाकिस्तान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान तथाकथित स्वतंत्रता सेनानियों के शवों पर पाकिस्तानी झंडे से लपेटने के लिए 30,000 रुपये तक देता है।
Pakistan was behind killing of Mirwaiz Umar Farooq & Sajjad Lone's fathers, jihadis backed by them have killed over 650 people of Liberation Front. Pakistan pays Rs30,000 to put Pakistani flag on bodies of so-called freedom-fighters: PoK leader Tauqeer Gilani in Muzaffarabad, PoK pic.twitter.com/Eh5fng0R6g
— ANI (@ANI) November 25, 2017
Bakwas-baazi ki inteha hoti hai! TV pe aake kehte hain Kashmiri namak-haram hain, hum to Rs.20 deke tumhara namak khareedte hain jisko duniya mein koi nahi khareedta, arey tum to paani bhi hamara peete ho: PoK leader Tauqeer Gilani on Pakistan in Muzaffarabad, PoK
— ANI (@ANI) November 25, 2017
उन्होंने कहा कि बकवासवाजी की इंतिहां होती है। टीवी पर आकर कहते हैं कश्मीरी नमक हराम हैं, हम तो 20 रुपये देकर तुम्हारा नमक खरीदते हैं जिसको दुनिया में कोई नहीं खरीदता है अरे तुम तो पानी भी हमारा पीते हो।
Where is it written that Kashmir is Pakistan's? No agreement says so. This is non-sense & is a propaganda by Muslim Conference & their paid stooges. Even on our bathroom doors they have written 'Kashmir banega Pakistan': PoK leader Tauqeer Gilani in Muzaffarabad, PoK pic.twitter.com/JKjcYp5qUh
— ANI (@ANI) November 25, 2017
गौरतलब है कि कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने पीओके को पाकिस्तान का हिस्सा बताया था। उन्होंने कहा था कि पीओके पाकिस्तान का हिस्सा है। इसलिए भारतीय पक्ष को उनकी आजादी के बारे में बात करनी बंद करनी चाहिए।’ इस बयान पर उन्हें बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का समर्थन मिला था।
ट्विटर पर (11 अक्टूबर) ऋषि कपूर ने लिखा था कि फारूक अब्दुल्ला जी सलाम! आपसे पूरी तरह से सहमत हूं। जम्मू-कश्मीर हमारा है और पीओके उनका (पाकिस्तान का)। यहीं एक आखिरी रास्ता है जिससे इस समस्या को सुलझाया जा सकता है। स्वीकार कीजिए इसे।