PAK ने कुपवाड़ा में किया संघर्ष विराम उल्लंघन

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के सीमांत कुपवाड़ा जिले के तंगधार और करनाह सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बुधवार को अंधाधुंध गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन
PAK ने कुपवाड़ा में किया संघर्ष विराम उल्लंघन
Published on

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के सीमांत कुपवाड़ा जिले के तंगधार और करनाह सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बुधवार को अंधाधुंध गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान सेना ने सुबह संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और तंगधार में नियंत्रण रेखा के पास की सुरक्षा चौकियों एवं गांवों को निशाना बनाकर स्वचलित हथियारों से गोलीबारी की।

भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों तरफ से 20 मिनट तक गोलीबारी होती रही। नियंत्रण रेखा के इस तरफ किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार शाम को करनाह सेक्टर में भी अंधाधुंध गोलीबारी की जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया।

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान सेना आतंकवादियों की भारत में घुसने में मदद करने के लिए गोलीबारी कर रही थी। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना नियंत्रण रेखा से घुसपैठ की किसी भी कोशिश को रोकने के लिए पहले से ही अलर्ट थी जहां पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से दर्जनों आतंकवादी भारत में घुसने की फिराक में हैं।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को सर्दियों में बर्फबारी की वजह से रास्ते बंद होने से पहले भारत में भेजने की कोशिश कर रहा है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com