पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद प्रज्ञा ठाकुर के उस पर बयान पर कोई आश्चर्य नहीं हुआ, जिसमें उन्होंने कर्नाटक के हिंदुओं को किसी हमले का जवाब देने के लिए कम से कम सब्जी काटने वाले चाकू की ‘धार तेज’ रखने की सलाह दी थी।
कर्नाटक के शिवमोगा जिले में हिंदू जागरण वेदिके की दक्षिणी क्षेत्रीय इकाई के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए भोपाल से सांसद ठाकुर ने रविवार को कथित तौर पर कहा था कि ‘हमारे घरों में घुसपैठ’ करने वालों को माकूल जवाब दें।ठाकुर ने कहा था, ‘‘ अपने घरों में हथियार रखें, अगर कुछ नहीं मिलता तो कम से कम सब्जी काटने वाले चाकू की धार तेज रखें...किसी को पता नहीं है कि कैसी स्थिति आए... सभी को आत्मरक्षा का अधिकार है। अगर कोई हमारे घरों में घुसपैठ करता है और हमपर हमला करता है तो माकूल जवाब देना हमारा अधिकार है।’’
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वह भाजपा सांसद द्वारा मुस्लिमों के नरसंहार और अपने समर्थकों से चाकू रखने का आह्वान करने से स्तब्ध नहीं हैं। पीडीपी अध्यक्ष ने ट्वीट किया, ‘‘ कश्मीर में सच्चाई कहना भर यूएपीए (गैर कानूनी गतिविधि निवारण अधिनियम) को आमंत्रित करता है, जबकि भारत सरकार उनके बयान को नजरअंदाज कर देगी, क्योंकि वह उसके जनाधार के अनुकूल है।’’