पिछले कुछ समय से भारत में लगातार भूकंप की घटनाएं सामने आ रही हैं। अगर बात उत्तर भारत की करें तो राजधानी दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में पिछले कुछ समय से भूकंप के कई मामले सामने आए। इस बीच आज जम्मू कश्मीर के दो जिलों में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राज्य के किश्तवाड़ और डोडा में ये झटके महसूस हुए।
भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई
जानकारी के मुताबिक किश्तवाड़ और डोडा जिले में आज भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। बहरहाल किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सुचना नहीं मिली है।
भूकंप से प्रभावित राज्य
बता दें कि भूकंप के लिहाज से जम्मू कश्मीर बेहद संवेदनशील राज्य माना जाता है। राज्य में भूकंप के कई मामले देखने को मिले हैं। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद आज किश्तवाड़ और डोडा जिले के लोग घरों से बाहर आ गए।
इससे पहले भी राज्य के किश्तवाड़ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस वक्त इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 थी। उस समय भी किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ था। भूकंप 8 जनवरी रविवार रात करीब 11.15 बजे आया था। इससे पहले, 5 जनवरी को भी भूकंप के झटके महसूस हुए थे. रिक्टर पैमाने पर 5.9 की तीव्रता दर्ज की गई थी।