जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ और कुलगाम जिलों में रविवार को सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच हुई अलग-अलग मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ एक संदिग्ध पाकिस्तानी समेत चार आतंकवादी मारे गये।
ढेर होने वाले आतंकवादियों में एक पाकिस्तान का नागरिक
पुलिस ने आज यहां बताया कि उत्तर कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ में एक पाकिस्तानी समेत दो आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि कुपवाड़ में मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब पुलिस और सेना की 28 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) की संयुक्त टीम ने जिले के लोलाब इलाके में गिरफ्तार आतंकवादी शौकत अहमद शेख के खुलासे पर आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया।
सेना की जवाबी कार्रवाई में ढेर हुआ पाकिस्तानी नागरिक आतंकवादी
पुलिस ने कहा कि जैसे ही सुरक्षा बलों ने ठिकाने की तलाशी शुरू की, वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा का एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया। मुठभेड़ जारी है। पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर विजय कुमार ने ट््वीट कर कहा,‘‘मारे गए आतंकवादी की पहचान एक पाकिस्तानी के रूप में की गई है, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ है।’’ उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया।
दिन में दो बार हुई सुरक्षाबलों से आतंकवादियों की मुठभेड़
दिन की दूसरी मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के दमहाल हंजीपोरा पोरा में उस समय हुयी जब सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने एक गुप्त सूचना पर आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया। इस मुठभेड़ में भी दो आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान श्रीनगर के हारिस शरीफ,जो लश्कर सी-श्रेणी का आतंकवादी है और जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) के कुलगाम के जाकिर पद्दर के रूप में की गई है।
कश्मीर के आईजीपी ने ट्वीट में कहा,‘‘अब तक, दो मारे गए। आतंकवादियों की पहचान श्रीनगर के हारिस शरीफ (लश्कर सी श्रेणी का आतंकवादी) और कुलगाम के जाकिर पद्दर (जैश आतंकवादी) के रूप में हुई। अभियान जारी है।