जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर चल रहा है। इस दौरान सुरक्षा बलों ने 2 अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने बताया कि पुलवामा शहर में स्थित जिला अस्पताल के पास आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। बल ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया।
बता दें कि इससे पहले अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद दक्षिण कश्मीर जिले के रानीपुरा इलाके के क्वारीगाम में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया था। अधिकारी ने बताया कि इलाके में तलाश के दौरान आतंकवादियों ने उनपर गोली चला दी। बलों ने इसपर जवाबी कार्रवाई की जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई और तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और वे किस संगठन से संबद्ध थे यह सुनिश्चित किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री गांधीनगर रेलवे स्टेशन के ऊपर बने पांच सितारा होटल का उद्घाटन 16 जुलाई को डिजिटल तरीके से करेंगे
