गृहमंत्री अमित के दौरे से पहले आतंकी जम्मू - कश्मीर बड़ी भय का माहौल उत्पन्न करना चाहते थे, लेकिन सुरक्षाबलों ने जिहादी इस्लामिक आंतकियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया हैं। सुरक्षाबलों आतंकियों के पास से भारी मात्रा में AK-47 राइफल के साथ-साथ भारी मात्रा में मैगजीन बरामद की हैं। यह सभी बेहद खतरनाक किस्म के होते हैं,जिनको सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाने से बरामद किया हैं। सुरक्षाबलों की आतंकियों पर कार्रवाई ऐसे समय पर हुई जब गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले जम्मू में दो बसों में धमाका कर भय का माहौल पैदा करने की कोशिश की गयी। जम्मू कश्मीर पुलिस के वक्तव्य के अनुसार बांदीपोरा पुलिस और सेना ने बांदीपोरा के गुरेज क्षेत्र के नौशेहरा नारद में 7 एके-47 राइफल, 2 पिस्टल, 21 एके मैगजीन, 1190 राउंड, 132 पिस्टल राउंड, 13 ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। उदमपुर में बसों में विस्फोट के बाद से सुरक्षाबल और पुलिस हाई अलर्ट पर हैं। चप्पे-चप्पे पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
बसों में विस्फोट आतंकी साजिश
बसों में विस्फोट आतंकी साजिश
जम्मू संभाग के उधमपुर में 24 घंटे के उपरांत दो बसों मे विस्फोट किया गया था, जबकि दोनों ही बसे अलग -अलग स्थान पर खड़ी हुई थी । इन बसों में धमाके करने के लिए स्टिक बम का उपयोग किया गया था । जिसमें टाइमर लगें होने की आंशका हैं । लेकिन इस बम धमाकों की चपेट में दो घायल हो गए थे, जिनका स्वास्थय अस्पताल में इलाज चल रहा हैं । यह धमाके अमित शाह के जम्मू कश्मीर में दौरे से पहले ही किया जाना आतंकियों की बौखलाहट प्रतीत होती हैं। सुरक्षा एजेंसिया इन बम धमाकों की आतंकी एंगल से जांच कर रही हैं । क्योंकि पीएम मोदी के कश्मीर दौरे से पहले भी कई आतंकियों ने भय का माहौल बनाने की कोशिश की थी। कश्मीर में लगातार इस्लामिक जिहाद अपने पैर फैलाने की कोशिश कर रहा हैं , लेकिन सुरक्षाबल सतकर्ता के साथ पाकिस्तानी व कश्मीरी आतंकियों को समय से पहले ही जहन्नुम पहुंचाने का काम कर देते हैं ।
