राकेश टिकैत: देश में लागू हो एमएसपी गारंटी कानून, नीट छात्रों के साथ किसान संगठन

राकेश टिकैत: देश में लागू हो एमएसपी गारंटी कानून, नीट छात्रों के साथ किसान संगठन

राकेश टिकैत

बागपत पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि चुनाव हो गया और सरकार बन गई। दिल्ली में दो दिन पहले प्री-बजट को लेकर मीटिंग हुई लेकिन मीटिंग में किसान संगठन को नहीं बुलाया गया।

Highlights
. बागपत में राकेश टिकैत ने सरकार पर निशाना साधा
. देश में लागू हो एमएसपी गारंटी कानून
. नीट छात्रों के साथ किसान संगठन

राकेश टिकैत ने सरकार पर निशाना साधा

बागपत पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि चुनाव हो गया और सरकार बन गई। दिल्ली में दो दिन पहले प्री-बजट को लेकर मीटिंग हुई लेकिन मीटिंग में किसान संगठन को नहीं बुलाया गया। क्या किसानों से सरकार बातचीत करना नहीं चाहती। केवल जो सरकारी किसान संगठन हैं, उनको बुलाकर उनकी सलाह ली गई। इसके साथ ही उन्होंने  कहा कि 14 फसलों पर एमएसपी रेट बढ़ाई गई है। जब तक एमएसपी गारंटी कानून देश में लागू नहीं होगा, तब तक कोई लाभ नहीं होने वाला है। कानून लागू होना चाहिए। उस फसल को सरकार खरीदे या व्यापारी खरीदे। वो एमएसपी से कम पर ना खरीदे।

Now, Tikait announces dharnas in UP: This fight is to save fasal and nasl |  India News - The Indian Express

राकेश टिकैत: नीट छात्रों के साथ किसान संगठन 

किसानों ने एमएसपी गारंटी कानून के लिए बड़ा आंदोलन भी किया था।राकेश टिकैत ने कहा कि पीएम मोदी जिस गुजरात मॉडल की बात करते हैं, एक बार जाकर देखिए।नीट परीक्षा लीक को लेकर जो चर्चाएं चल रही हैं, वो गलत नहीं चल रही हैं। जो बच्चे मेहनत कर रहे हैं, उनको न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीड़ित स्टूडेंट्स के साथ हमारा किसान संगठन खड़ा है। कोर्ट में इन मामले की सुनवाई होनी चाहिए। इस मामले जो भी दोषी हो, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Rakesh Tikait: 'Govt wants to have me killed'; Farmers' leader Rakesh  Tikait hits out at BJP over ink attack | India News - Times of India

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + 11 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।