शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने शनिवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार पर टाटा-एयरबस परियोजना के हाथ से जाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की आलोचना की।
ठाकरे ने यह भी दावा किया कि तत्कालीन महाविकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार ने मौजूदा सरकार की तुलना में केंद्र के साथ ‘‘मिलकर बेहतर तरीके से काम किया।’’आदित्य ठाकरे ने प्रेसवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र उनके (शिंदे) ‘‘विश्वासघात’’ और ‘‘अपवित्र महत्वाकांक्षा’’ के कारण पिछड़ने लगा है।
सत्ता में आने के बाद असंवैधानिक सरकार का इंजन हो गया फेल
राज्य के पूर्व मंत्री ने कहा, ‘‘जब हम डबल इंजन सरकार के बारे में बात करते हैं ... एमवीए सरकार के समय, केंद्र के साथ हमारे डबल इंजन ने काफी अच्छा काम किया।’’उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘इस असंवैधानिक सरकार के सत्ता में आने के बाद एक ‘इंजन फेल’ हो गया और जो निवेश महाराष्ट्र में आना था, वह दूसरे राज्यों में जा रहा है।’’ठाकरे ने आगे कहा कि सुभाष देसाई अपने कार्यकाल के दौरान 6.6 लाख करोड़ रुपये का निवेश महाराष्ट्र में लाये।देसाई 2014-2022 तक महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री थे।