BREAKING NEWS

संजय राउत ने कोल्हापुर हिंसा को लेकर राज्य सरकार को ठहराया जिम्मेदार◾आबकारी विभाग ने तलाशी अभियान के दौरान 320 लीटर बरामद की शराब ◾उत्तराखंड : Love Jihad को लेकर CM धामी सरकार सख्त, अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश◾विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में ईडी के छापे प्रत्याशित थे - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत◾गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए खोले जाएंगे 5 नए थाने◾नहीं सुधर रहे... दिल्ली में शोएब ने युवक को सरेआम छुरा घोंपा, वीडियो वायरल◾अवैध खनन मामले में ED की बड़ी कार्रवाई: धनबाद, हजारीबाग, कोलकाता व पटना में करोड़ों की संपत्ति जब्त◾असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा कल एन बीरेन सिंह से करेंगे मुलाकात◾असम में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.7 रही तीव्रता◾गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश का कल से दौरा करेंगे अमित शाह◾महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल: MVA के वरिष्ठ नेता पवार व राउत को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस◾PM मोदी की सलाह पर BJP ने देश के सभी जिलों में 887 कार्यालय बनाने का किया था निर्णय : जेपी नड्डा ◾ Andhra Pradesh: ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसा शख्स का पैर, RPF के दो जवानों ने बचाई यात्री की जान◾शरद पवार को 'औरंगजेब का पुनर्जन्म' कहे जाने पर बवाल, नीलेश राणे के खिलाफ NCP का प्रदर्शन◾सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली लक्ष्मी योजना कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की◾इंदिरा गांधी के 'गरीबी हटाओ' नारे पर मंडाविया बोले- "कांग्रेस ने सिर्फ अपने वोट बैंक के लिए गरीबों का किया शोषण" ◾Maharashtra: हिंसा के बाद कोल्हापुर की स्थिति सामान्य, बहाल हुई इंटरनेट सेवा◾मणिपुर में इंटरनेट बैन के खिलाफ याचिका पर तत्काल सुनवाई से SC का इनकार◾ओवैसी ने फडणवीस के "औरंगजेब की औलाद" वाले बयान पर किया कटाक्ष, कहा- 'गोडसे-आप्टे की औलाद कौन है?'◾ झारखंड के गोड्डा में कॉलेज प्रिंसिपल की हुई थी हत्या, 'आरोपी को किया गया गिरफ्तार' ◾

बंगाल में BJP को लगा बड़ा झटका, सांसद अर्जुन सिंह ने थामा टीएमसी का हाथ

पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह ने बीजेपी छोड़ तृणमूल कांग्रेस में 'घर वापसी' कर ली है। बीजेपी से लम्बे समय से असंतुष्ट बताये जा रहे अर्जुन सिंह ने TMC के महासचिव अभिषेक बनर्जी के दफ्तर पहुंचे और पार्टी की सदस्ता ग्रहण की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे के एक महीने के भीतर ही राज्य में भारतीय जनता पार्टी को एक और झटका लगा है। हाल ही में भाजपा सांसद ने राज्य नेतृत्व पर आरोप लगाया था कि संगठन में एक वरिष्ठ पद पर रहने के बावजूद उन्हें ठीक से काम नहीं करने दिया जा रहा है। 

नेता ने शुक्रवार को राज्य नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा

भाजपा नेता ने शुक्रवार को राज्य नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा था कि मैं हाल ही में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से मिला था। इस दौरान उन्हें बताया था कि राज्य में संगठन की स्थिति क्या है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में समर्पित कार्यकर्ताओं को कार्य करने नहीं दिया जा रहा है, यहां तक कि मुझे भी एक वरिष्ठ पद पर रहने के बावजूद काम करने का मौका नहीं दिया जा रहा है। 

बंगाल और केरल संगठन में कमियां  

वहीं भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने एएनआई को दिए बयान में कहा, मैंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि वह इस बारे में सोचेंगे। भाजपा नेता ने कहा, बंगाल और केरल में भाजपा नेतृत्व में कमियां हैं और यह पूरी पार्टी पर है कि वह उनसे कैसे निपटती है। एक सांसद होने के नाते, मैं व्यक्तिगत स्तर पर उन कमियों को नहीं देख सकता। वहीं जूट मसले पर उन्होंने कहा कि यह मुद्दा केंद्र के अंतर्गत आता है, लेकिन उनमें से कुछ पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकारियों के अधीन भी आते हैं। मैं आज इस मामले पर उनसे चर्चा करने जा रहा हूं।  

हो सकती है घर वापसी  

अर्जुन सिंह बैरकपुर से भाजपा सांसद हैं। वह 2019 में टीएमसी से ही भाजपा में शामिल हुए थे, लेकिन लंबे समय से वह राज्य इकाई से नाराज चल रहे हैं। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वे अपने बेटे के साथ फिर से टीएमसी का दामन थाम सकते हैं। उनके करीबियों का कहना है कि वह भाजपा छोड़ने का मन बना चुके हैं। अगर ऐसा होता है तो अर्जुन सिंह की फिर से टीएमसी में घर वापसी हो जाएगी। इस मुद्दे पर भाजपा नेता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी में रहना व नहीं रहना उनका निजी फैसला है।