भोपाल के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में शनिवार रात चांदबड़ में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जन के लिए प्रेमपुरा घाट ले जाया जा रहा था। झांकी के साथ उत्सव समिति के अनेक लोग पैदल चल रहे थे। तभी विसर्जन के लिए जा रही दुर्गा माता की झांकी में एक तेज रफ्तार कार घुस गई। कार की चपेट में आकर समारोह में शामिल एक लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया ।
बच्चे का इलाज कराया गया
आसपास मौजूद लोगों ने बच्चे को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज हुआ। चिकित्सकों ने बच्चे को उपचार के बाद छुट्टी दे दी।और वहीं बाकी तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में एक कार रिवर्स होते दिख रही है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कार में दो से तीन लोग सवार हैं।
पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है
पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। पुलिस कार का नंबर निकालने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।