छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिल सुकमा में आठ नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। इन नक्सलियों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के प्रचार-प्रसार एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान से प्रभावित होकर डीएकेएमएस अध्यक्ष व एक लाख का इनामी माड़वी बामन, मड़कामी लखमे, मुकेश, पोड़यामी जोगा, कुरामी मासा और डीएकेएमएस सदस्य कवासी नन्दा ने समर्पण कर दिया।
नक्सलियों ने की पत्नी के सामने पति की हत्या
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जहां एक तरफ आठ नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है वहीं दूसरी तरफ नक्सलियों ने एक महिला के सामने उसके पति की हत्या कर दी। मराईगुड़ थाना प्रभारी सत्यावादी साहू ने आज बताया कि, नक्सलियों ने मराईगुड़ थाना से करीब 15 किमी दूर बंका मड़गू निवासी 23 वर्षीय करको राजू की कल रात धारदार हथियार से हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि, राजू खाना खाने के बाद अपने बच्चे को सुला रहा था। तभी ग्रामीण वेशभूषा में हाथों में हथियार लिये 5 नक्सली उसके घर में घुसे, राजू को घर से बाहर निकाला और हाथों को रस्सी से बांध दिया।
मिन्नतें करती रही युवक की पत्नी
नक्सलियों ने युवक को उसके घर से निकालने के बाद करीब 50 मीटर दूर ले गए। अपने पति को बचाने के लिए उसकी पत्नी भी पीछे-पीछे वहां पहुंच गई। वह नक्सलियों से रिहाई की मिन्नतें करती रही, लेकिन नक्सलियों ने उसकी बात नहीं सुनी। नक्सलियों ने पत्नी के सामने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए सिर और गले में धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।