उत्तराखंड के हरिद्वार में हुए धर्म संसद के दौरान हेट स्पीच देने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को मुस्लिम से हिंदू बने वसीम रिजवी उ़र्फ जितेंद्र त्यागी को गिरफ्तार किया है। वसीम रिजवी के खिलाफ शहर कोतवाली में हेट स्पीच मामले को लेकर मुकदमा दर्ज था। रिजवी उ़र्फ जितेंद्र त्यागी पर हरिद्वार में हुई धर्म संसद में एक विशेष समुदाय को लेकर विवादित बयानबाजी करने का आरोप था। जिसके बाद उनके खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था।
सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को भेजा था नोटिस
इस मामले को लेकर बुधवार को उच्चतम न्यायालय ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया था। जिसके बाद एक्शन में आई हरिद्वार पुलिस ने गुरुवार को वसीम रिजवी को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों हरिद्वार में कुछ साधु-संतों एक धर्म संसद का आयोजन किया था जिसमें अल्पसंख्यकों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थी जिसका देशभर में व्यापक असर हुआ था। इसके बाद वसीम रिजवी उ़र्फ जितेंद्र नारायण त्यागी के खिलाफ हरिद्वार में मामला दर्ज किया गया था।