BREAKING NEWS

केरल UDF राहुल गांधी के सपोर्ट में करेगी सत्याग्रह,अडाणी मुद्दे को दबाने का लगाया आरोप◾ BSP के खिलाफ दुष्प्रचार से होशियार रहे दलित समाज - मायावती◾BRS नेता ने PM Modi की डिग्रियों का उड़ाया मजाक◾कांग्रेस 4 अप्रैल की बैठक के बाद कर्नाटक के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करेगी- सिद्धरमैया◾उद्धव ठाकरे के खिलाफ विवादित बयान देने वाले नारायण राणे को कोर्ट ने बरी किया◾महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ठाणे में 'सावरकर गौरव यात्रा' का किए नेतृत्व◾भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने कहा- 'जम्मू-कश्मीर ने 2021-22 में बजट का 20 प्रतिशत कम उपयोग किया'◾NSA अजित डोभाल ने उज्जैन में किए महाकाल के दर्शन, शिवलिंग पर किया जलाभिषेक ◾भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आबकारी नीति ‘घोटाले’ को लेकर केजरीवाल पर बोला हमला ◾7 अप्रैल को गौहाटी उच्च न्यायालय के प्लैटिनम जयंती समारोह को राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी संबोधित ◾महाराष्ट्र : शिंदे गुट और बीजेपी ने ठाणे में निकाली सावरकर गौरव यात्रा, भगवा लुक में नजर आए कार्यकर्ता◾शशि थरूर ने कहा- कांग्रेस वास्तविक ‘केंद्र बिंदु’, छोटे दलों को विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनने को प्रेरित करता◾Bihar News: हिंसा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- बंगाल के रास्ते पर जा रहा राज्य◾सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी सीबीआई के हीरक जयंती समारोह का करेंगे उद्घाटन◾पाकिस्तान में मंहगाई से बेहाल जनता, मार्च में दर्ज की गई सबसे ज्यादा महंगाई◾दिल्ली में कोरोना का अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग◾अनुराग ठाकुर ने TMC पर साधा निशाना, कहा- 'क्या हिंदुस्तान में अब ये होगा कि हम कहीं जलूस निकाल सकते हैं और कहीं नहीं'◾'मोदी सरनेम' मामले में 2 साल की सज़ा वाले CJM Court के फैसले को चुनौती देंगे राहुल गांधी ◾PM मोदी ने भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के निधन पर जताया शोक ◾ यूपी के रायबरेली में कांशीराम की मूर्ति का अनावरण करेंगे अखिलेश यादव ◾

Himachal Pradesh Ropeway Accident: आठ लोगों का सफल रेस्क्यू किया गया, तीन अभी भी फंसे

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक टूरिस्ट इलाके में बने रोपवे में 11 युवक फंस गए। काफी देर तक टूरिस्ट हवा में फंसे रहे, इलाके में इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से 7 लोगों को रोपवे से निकाल लिया गया है। वहीं अभी 4 फंसे हुए हैं, जिनको निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
जमीन 120 मीटर दूर हवा में फंसा है रोपवे
घटना की खबर लगते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी लोगों को जल्द सुरक्षित निकालने के निर्देश दिए हैं।  NDRF की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। वही ंजिला प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए सेना की मदद मांगी है। सोलन जिला प्रशासन और टिंबर ट्रेल का टेक्निकल स्टाफ पिछले पांच घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ है। वह किसी तरह से रोपवे में फंसे बाकी के लोगों को निकाल रहे हैं। बताया जा रहा है कि जहां ट्रॉली फंसी हुई है वहां से जमीन 120 मीटर से ज्यादा दूर है है
केबल कार ट्रॉली तैनात शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
दरअसल, यह हादसा शिमला परवाणू हाईवे से पार पहाड़ी बना रिसोर्ट का है। जहां सोमवार सुबह करीब 11 बजे टिम्बर ट्रेल में रोपवे से जा रहे 11 पर्यटक फंस गए। बताया जाता है कि रोपवे में तकनीकी समस्या आने के कारण यह स्थिति बनी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। उन्हें बचाने के लिए एक अन्य केबल कार ट्रॉली तैनात की गई है। घटनास्थल पर बचाव अभियान बीते 5 घंटे से जारी है। एक महिला और 6 युवकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
800 मीटर दूर पहाड़ी बने होटल में जा रहे थे टूरिस्ट
वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया। सोलन जिले के एसपी ने बताया कि कि राज्य के प्रवेश द्वार परवाणू के पास टिंबर ट्रेल से 800 मीटर दूर पहाड़ी पर एक होटल है। जहां सिर्फ और सिर्फ रोपवे के जरिए ही पहुंचा जाता है।  जब पर्यटक केबल ट्रॉली बनासर स्थित होटल मोक्षा से परवाणू की ओर आ रहे थे कि अचानक ट्रॉली में  तकनीकी खराबी आ गई और वह हवा में फंस गई। इससे ट्रॉली में बैठे लोगों की सांसें अटक गईं।
रोपवे में फंसे लोग वीडियो बनाकर मांग रहे मदद
बता दें कि रोपवे की ट्रॉली में फंसे लोग मूल रूप से दिल्ली की बताए जा रहे हैं। जो बरिश के मौसम में हिमाचल घूमने के लिए आए हुए हैं। इन फंसे हुए लोगों में कुछ बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल हैं। बुरी तरह से घबरा रही हैं। कुछ तो बिलख भी रहे हैं, साथ ही यह लोग अपना वीडियो बनाकार लोगों को सेंड कर मदद करने की गुहार लगा रहे हैं।