देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच आर्थिक राजधानी मुंबई से थोड़ी रहत की खबर आई है। मुंबई में पिछले 24 घंटों में 7,895 नए मामले आए है तथा 11 लोगों की मौत हुई है। शहर में पिछले सप्ताह से कोरोना मामलों में कमी दर्ज की गई है।
आठ ओमीक्रॉन के मामले भी आए सामने
मुंबई में स्वास्थ्य विभाग मुताबिक कोविड परीक्षण करने वाले लोगों में से 84 प्रतिशत लोग बिना लक्षण के मिले है। राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की दर 92 प्रतिशत है। आज पूरे राज्य में आठ मामले ओमीक्रॉन के भी दर्ज किए गए है।
पूरे राज्य में आए 41 हजार से ज्यादा मामले
मुंबई शहर को मिलाकर पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के 41327 नए केस सामने आए है साथ ही 29 लोगों की मौत हुई। इस तरह राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2 लाख 65 हजार 346 हो गई है।