BREAKING NEWS

आनंदीबेन पटेल ने कही- 'शिक्षा का मतलब सिर्फ अवार्ड और मेडल प्राप्त करना नहीं'◾‘मेहुल चोकसी को बचाने का प्रयास कर रही है केंद्र सरकार’, AAP सांसद राघव चड्ढा ने लगाए आरोप ◾चोकसी रेड नोटिस मामला: CBI ने कहा, मेहुल को वापस लाने के हर संभव प्रयास जारी◾Piyush Goyal ने कहा- 'गैर जिम्मेदार विपक्ष जानबूझकर संसद की कार्यवाही बाधित कर रहा है'◾शिवसेना नेता दादा भुसे का बड़ा दावा, कहा- संजय राउत की वफादारी शरद पवार के साथ◾चुनावी राज्य कर्नाटक में 25 मार्च को होगा PM Modi का दौरा◾Operation Amritpal: पंजाब पुलिस का एक्शन, अमृतपाल को भगाने में मदद करने वाले 4 लोग गिरफ्तार◾Karnataka polls: सिद्धरमैया की चुनावी सीट पर सस्पेंस, ‘कोलार और बादामी’ बनी चर्चा का केंद्र ◾Delhi Budget 2023: विवादों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट को दी मंजूरी◾K. Kavita ने निजता के अधिकार का मुद्दा लेकर ED को लिखा पत्र◾कामकाज पर हो चर्चा, संसद चलाना सरकार की जिम्मेदारी- कांग्रेस ◾राहुल गांधी ने ओम बिरला से किया आग्रह, कहा- मेरे खिलाफ मंत्रियों ने बेबुनियाद आरोप लगाए, जवाब देने का मौका मिले◾दिल्ली: BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता पर एक्शन, सदन से एक साल के लिए सस्पेंड, जानें वजह ◾JPC की मांग पर अड़े विपक्षी दल , संसद भवन के गलियारे में किया प्रदर्शन, ‘वी वांट जेपीसी’ के लगाए जोरदार नारे ◾PTI पर प्रतिबंध लगाने के लिए, पाकिस्तान में सत्तारूढ़ गठबंधन ने दिए संकेत◾अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक्शन पर CM केजरीवाल ने कहा- शांति भंग करने पर होगी कड़ी कार्रवाई◾एलन मस्क ने कहा - 'ट्विटर जल्द ही लंबे फॉर्म वाले ट्वीट्स को 10 हजार अक्षरों तक बढ़ाएगा'◾यूपी: पूर्वांचल के किसानों को PM मोदी की सौगात, मिलेगा इंटीग्रेटेड पैक हाउस, जानें इसके फायदे◾कांग्रेस का भाजपा IT cell पर पलटवार, कहा- PM मोदी ने देश में खड़ी की जुमलेबाजी की इमारत◾केंद्र सरकार के खिलाफ राज्य प्रति भेदभावपूर्ण व्यवहार के विरोध में धरना प्रदर्शन करेगी ममता बनर्जी◾

महाराष्ट्र : AIMIM के भिवंडी प्रमुख के कार्यालय से मिले फर्जी आधार और राशन कार्ड

महाराष्ट्र पुलिस ने एआईएमआईएम की भिवंडी इकाई के प्रमुख खालिद गुड्डू और उनके भाई के निजी कार्यालय से फर्जी आधार और राशन कार्ड बरामद किये हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दोनों भाई जबरन वसूली और अन्य मामलों में फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। पुलिस ने पिछले महीने गुड्डू, उनके भाई बबलू और उनके साथियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 364ए और 384 समेत विभिन्न धाराओं और शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तार किया था। 

डीसीपी जोन-II राजकुमार शिंदे ने कहा, ''उनके खिलाफ दर्ज मामले की जांच के दौरान पुलिस ने भिवंडी के उनके निजी कार्यालाय से मुहर लगे हुए 38 खाली राशन कार्ड और 30 आधार कार्ड बरामद किये।'' उन्होंने कहा, ''खाली राशन कार्डों को जब सत्यापन के लिये भेजा गया तो बताया गया कि उन्हें कार्यालय से जारी नहीं किया गया और उन पर लगी मुहर उसकी नहीं है। '' शिंदे ने कहा, ''जब 30 आधार कार्डों का सत्यापन किया गया तो पता चला कि उनमें से चार कार्ड फर्जी थे।

जिन दो लोगों के नाम राशन कार्डों पर मिले, उन्हें पूछताछ के लिये बुलाया गया। इस दौरान पता चला कि राशन कार्डों पर दर्ज नाम, पता और फोटो फर्जी थे।'' उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान गुड्डू ने पुलिस को बताया कि ये कार्ड चुनावों के लिये बनाए गए थे। शिंदे ने कहा कि इसके बाद पुलिस ने गुड्डू और उनके भाई के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 465, 467, 472 और 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया। अधिकारी ने कहा कि दोनों भाइयों और उनके साथियों के खिलाफ जबरन वसूली के आधे दर्जन मामले दर्ज किये जा चुके हैं।