राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एवं महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड को इस सप्ताह की शुरुआत में मराठी फिल्म ‘‘हर हर महादेव’’ के प्रदर्शन को बाधित करने के सिलसिले में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राकांपा नेता के साथ उनके नौ समर्थकों को भी गिरफ्तार किया गया है।
इतिहास को तोड़-मरोड़ कर किया पेश
ठाणे के मुम्ब्रा-कलवा से विधायक आव्हाड ने ट्वीट किया कि उन्हें वर्तक नगर पुलिस थाने में दोपहर को बुलाया गया था और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।आव्हाड और उनके समर्थक सात नवंबर को एक मल्टीप्लेक्स में घुस गये तथा ‘हर हर महादेव’ के प्रदर्शन को रुकवा दिया। उनका आरोप था कि इस फिल्म ने छत्रपति शिवाजी महाराज के इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है।
सिनेमा का प्रदर्शन जबरन रोकने का विरोध करने पर कुछ दर्शकों को पीटा भी गया। इस घटना का एक वीडियो फुटेज सामने आया है।इस संबंध में वर्तक नगर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।महाराष्ट्र की पूर्ववर्ती शिवसेना-कांग्रेस-राकांपा गठबंधन सरकार में आव्हाड आवास विभाग के मंत्री थे ।
