मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में महाराष्ट्र शिवसेना के बागी विधायकों और निर्दलीय विधायकों का एक समूह शनिवार शाम एक विशेष विमान से गोवा से मुंबई के लिए रवाना हुआ। डोना पाउला के शानदार होटल में गत 29 जून से डेरा डाले हुए विधायक शिंदे के नेतृत्व में दो बसों में बैठकर डाबोलिम हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि चार्टर्ड विमान ने शाम 7:10 बजे उड़ान भरी।
तीन जुलाई से शुरू हो रहे महाराष्ट्र विधानसभा
मुंबई में हाल के दिनों में शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इन विधायकों के तीन जुलाई से शुरू हो रहे महाराष्ट्र विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र में भाग लेने की उम्मीद है। इस दौरान विधानसभा का एक नया अध्यक्ष चुना जाएगा और नवगठित एकनाथ शिंदे सरकार को बहुमत साबित करना होगा।
महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच बागी विधायक 29 जून को शिंदे के साथ गुवाहाटी से गोवा पहुंचे थे। सदन में शक्ति परीक्षण से एक दिन पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद बुधवार को शिवसेना के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई थी। शिंदे ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।
शिंदे गुट के प्रवक्ता केसरकर ने कही थी बात
इसके पहले शुक्रवार को शिवसेना के शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने कहा था कि मैं स्पष्ट रूप से बताना चाहता हूं कि किसी को मंत्री पद देने पर कोई चर्चा नहीं हुई है और हममें से किसी ने भी कोई मंत्री पद मांगा भी नहीं है। अब हम शिवसेना के विधायक दल हैं और पहले पार्टी के नियमों के अनुसार ऐसा हुआ करता था कि जब पार्टी निर्णय लेती है तो सभी उसे स्वीकार करते हैं, लेकिन अब शिंदेसाहेब इसे बहुत ही लोकतांत्रिक तरीके से करेंगे। मीड़िया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा कि फैसला लेने से पहले वह हम सभी से चर्चा करेंगे। केसरकर ने यह भी कहा कि कुछ नाम केवल विधायकों के बीच दरार पैदा करने के लिए उड़ाए जा रहे हैं।