महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या दौरे पर जा सकते हैं। मनसे ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन के पास राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा से सम्बंधित कई पोस्टर्स लगाए गए हैं, जिन पर ‘चलो अयोध्या’ का नारा लिखा है। इन पोस्टर्स में मनसे ने राज ठाकरे की इस संभावित अयोध्या यात्रा में लोगों के शामिल होने की अपील की है। इन पोस्टर्स में मनसे प्रमुख की अयोध्या यात्रा की तारीख 5 जून लिखी हुई है।
लाउडस्पीकर हटवाने के लिए 3 कि डेडलाइन
बता दें कि एमएनएस चीफ ने रविवार को कहा था कि मस्जिदों के ऊपर लगे लाउडस्पीकर एक सामाजिक मुद्दा हैं न कि धार्मिक। उन्होंने इन लाउडस्पीकर को हटवाने के लिए 3 मई कि डेडलाइन दे दी है। उन्होंने कहा है कि अगर ये लाउडस्पीकर नहीं हटवाए गए तो 4 मई से दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा बजाया जाएगा।
लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकात करेंगे
मीड़िया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज ठाकरे आगामी 4 जून को लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोनों नेता 5 जून को रामलला के दर्शन के लिए लखनऊ से अयोध्या प्रस्थान करेंगे। हालांकि, यूपी मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी पुष्टि नहीं की है। आपको बता दें कि मनसे प्रमुख यूपी के धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की शांतिपूर्ण कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री योगी की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि यूपी में योगी सरकार है, लेकिन महाराष्ट्र में भोगी सरकार है।