BREAKING NEWS

जी20 की बैठक के लिए विदेशी मेहमान पहुंचे रामनगर ◾कांग्रेस एकजुटता के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए अप्रैल में शीर्ष विपक्षी नेताओं की बुलाएगी बैठक ◾Social Media पर सामने आये CCTV फुटेज में बिना पगड़ी के दिखा अमृतपाल सिंह◾जामिया नगर हिंसा मामला : दिल्ली उच्च न्यायालय ने इमाम, 10 अन्य को आरोपमुक्त करने के आदेश को आंशिक रूप से किया रद्द ◾नगालैंड विधानसभा ने मई में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव नहीं कराने का प्रस्ताव किया पारित ◾‘बीजेपी ने 7 साल में कांग्रेस के 75 साल बराबर लूटा’ ... दिल्ली विधानसभा में बोले केजरीवाल◾Noida की सोसायटी में नमाज को लेकर विवाद, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात ◾उत्तर प्रदेश को मिलेगा चौथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, इस शहर में होगा निर्माण ◾‘सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए हेट स्पीच का त्याग मौलिक जरूरत’, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं- गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत की परिकल्पना ज्ञान के प्रमुख स्रोत के तौर पर की थी◾UP News: फतेहपुर में श्रद्धालुओं से भरा वाहन सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकराया, 3 की मौत◾‘PM कम पढ़े-लिखे... चीजों को ठीक से नहीं समझते’, CM केजरीवाल के फिर बिगड़े बोल ◾ क्या राहुल गांधी कांग्रेस के षडयंत्र का शिकार हुए? अनुराग ठाकुर ने पूछा सवाल ◾‘वीडी सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं होता तो MVA छोड़ क्यों नहीं देते’, बावनकुले की ठाकरे को चुनौती ◾खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर HC ने मांगा जवाब, पंजाब सरकार ने कहा - जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा◾ परिणीति चोपड़ा-आप नेता राघव चड्ढा के रिश्ते को लेकर उनकी पार्टी के सांसद ने किया खुलासा◾उद्धव गुट की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, दिल्ली HC ने मानहानि मामले में भेजा समन ◾बिजली गुल से परेशान शख्स ने फडणवीस के आवास को बम उड़ाने की दी धमकी◾‘राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता षड्यंत्र पूर्वक समाप्‍त की गई’, CM गहलोत का केंद्र सरकार पर आरोप ◾कलकत्ता HC ने बंगाल पंचायत चुनाव प्रक्रिया में दखल देने से किया इनकार ◾

MP : 12 लाख के नकली नोटों के साथ पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, स्कैनर-प्रिंटर से छापते थे जाली करेंसी

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 12 लाख रुपए के जाली नोट जब्त किए हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि, आरोपी भोपाल के छोटे बाजारों और जुआरियों के बीच नकली नोटों की खपत करते थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अंकित जायसवाल ने कहा कि, पुलिस की अपराध शाखा के एक दल ने आरोपियों को गिरफ्तार कर और उनके कब्जे से 500 रुपये के नोटों के रुप में 12.17 लाख रुपये मूल्य के नकली नोट जब्त किए है। उन्होंने बताया कि ,आरोपियों के पास से एक स्कैनर प्रिंटर और पटवारी और रजिस्ट्रार की नकली सील तथा एक बाइक बरामद की गई है।

जुआरियों को आपूर्ति करने के लिए छापते थे नोट

पुलिस अधिकारी जायसवाल ने बताया, एक गुप्त सूचना के आधार पर 26 वर्षीय सतीश शंकर को मुबारकपुर परवलिया में नकली नोटों से भरे बैग के साथ पकड़ा गया था। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान शंकर ने बताया कि उसे 32 वर्षीय रूद्र चौहान ने नकली नोट दिए थे। इसके बाद पुलिस ने चौहान को भी पकड़ लिया। एसपी ने कहा कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जुआरियों को आपूर्ति करने के लिए और छोटे हाट बाजारों में चलाने के लिए उन्होंने स्कैनर-प्रिंटर से नकली नोट छापे थे। अधिकारी ने बताया, इस मामले में दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उनसे आगे पूछताछ की जा रही है। दोनों आरोपी एक अन्य मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं।