महाराष्ट्र में पुणे पुलिस ने कथित अवैध फोन टैपिंग मामले में आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तौर पर हैदराबाद में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक पद पर तैनात शुक्ला उस वक्त पुणे की पुलिस आयुक्त थीं।
अधिकारी ने बताया, ‘‘रश्मि शुक्ला के खिलाफ यहां के बूंद गार्डन थाने में कथित रूप से फोन टैपिंग के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम की धारा 26 के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’
बता दें कि रश्मि शुक्ला ने फोन टैपिंग मामले में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। शुक्ला पर पुलिस पोस्टिंग से संबंधित संवेदनशील दस्तावेज लीक करने का भी आरोप है। रश्मि शुक्ला के वकील समीर नांगरे ने इस मामले की तुरंत सुनवाई की गुहार लगाई थी
अधिकारी ने बताया, ‘‘रश्मि शुक्ला के खिलाफ यहां के बूंद गार्डन थाने में कथित रूप से फोन टैपिंग के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम की धारा 26 के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’
बता दें कि रश्मि शुक्ला ने फोन टैपिंग मामले में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। शुक्ला पर पुलिस पोस्टिंग से संबंधित संवेदनशील दस्तावेज लीक करने का भी आरोप है। रश्मि शुक्ला के वकील समीर नांगरे ने इस मामले की तुरंत सुनवाई की गुहार लगाई थी
