गुजरात के अमरेली जिले के एक गांव में आज सुबह बेहद ही अर्दनाक और दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। यहां ट्रक के अनियंत्रित होकर एक झोपड़ी में घुस जाने से उसकी चपेट में आकर 8 लोगों की मौत हो गई। हादसे के समय झोपड़ी में मौजूद सभी लोग सो रहे थे। बता दें कि ये हादसा अमरेली में सावरकुंडला के बाढडा गांव के पास हुआ है। हादसे का वक्त तड़के तीन बजे बताया जा रहा है, हादसे के बाद मची चीख पुकार से इलाके में भय का माहौल है और कोहराम मच गया है।
बाद में घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस आई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अमरेली के पुलिस अधीक्षक निर्लिप्त राय ने बताया मृतकों में आठ और 13 साल के 2 बच्चे भी शामिल हैं। बधादा गांव में हुए हादसे में 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। वाहन चलाते समय झपकी आने से ट्रक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था और ट्रक सड़क किनारे बनी एक झोपड़ी में जा घुसा, जिसमें 10 लोग सो रहे थे।
उन्होंने बताया कि मृतकों में 2 बुजुर्ग भी शामिल हैं। बता दें कि घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘’अमरेली जिले के सावरकुंडला के बरदा गांव के पास हुए दर्दनाक हादसे से दुखी हूं। हादसे के शिकार लोगों को तत्काल और उचित मदद मुहैया कराने के सभी निर्देश दे दिए गए हैं। राज्य सरकार दुर्घटना के प्रत्येक पीड़ित के परिवारों को 4 लाख रुपये की सहायता प्रदान करेगी।’’