BREAKING NEWS

आज तमिलनाडु, कर्नाटक समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में पहुंचेगा मानसून, मछुआरों के लिए सख्त निर्देश ◾लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग का बड़ा कदम, 'देशभर में EVM और पेपरट्रेल मशीनों की जांच शुरू' ◾आज का राशिफल (09 जून 2023)◾ भारत मौसम विभाग : दक्षिण-पश्चिम मानसून आज केरल पहुंचा ◾चुनावी राजनीति पाकिस्तान को मुश्किल में डालती है, जानिए क्यो ◾एशियाई खेलों की तैयारी के लिए अब तक 220 करोड़ रुपये मंजूर - अनुराग ठाकुर◾खरीफ फसलों पर एमएसपी वृद्धि से किसानों को उनकी उपज का अच्छा मूल्य मिलेगा - केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर◾असम मुख्यमंत्री : ग्लोबल वार्मिंग की समस्या भी हमारे लिए एक चुनौती◾बढ़ते तापमान पर असम के सीएम सरमा ने कहा - 'एकमात्र समाधान जैव विविधता का संरक्षण है'◾लखनऊ : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के एक निर्माणाधीन इमारत में भीषण आग ◾कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए बजरंग सेना के कार्यकर्ता, दिग्विजय सिंह बोले- "मैं बजरंग सेना के बारे में नहीं जानता"◾चलन में आए 2,000 रुपये के आधे नोट सिस्टम में वापस आए - आरबीआई गवर्नर◾ कोल्हापुर हिंसा में औरंगजेब का पुतला जलाने के आरोप में MNS नेता समेत 8 लोगों पर FIR दर्ज◾मोदी सरकार ने स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाने के लिए प्रौद्योगिकी की परिवर्तनकारी शक्ति का किया उपयोग -अमित शाह ◾कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने किया साफ संकेत, इस साल स्कूल की पाठ्यपुस्तकों में होगा संशोधित ◾DRDO ने किया बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, पहला प्री-इंडक्शन नाइट लॉन्च◾CM चंद्रशेखर राव क्यो नहीं होंगे विपक्ष दलों की बैठक में शामिल, तेजस्वी यादव ने बताई वजह◾लखनऊ : 14 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद की गई हत्या, 'आरोपी गिरफ्तार'◾NCP प्रमुख शरद पवार 23 जून को पटना में विपक्ष दलों की बैठक में होंगे शामिल◾खत्म हुआ इंतजार, आईएमडी ने कहा केरल पहुंचा मानसून◾

बंगाल विधानसभा में बीरभूम हिंसा को लेकर हुई मारपीट, आपस में भिड़े तृणमूल-भगवा पार्टी के विधायक

बीरभूम नरसंहार सहित विभिन्न मामलों में पश्चिम बंगाल विधानसभा में विरोधी दल के विधायकों की अनदेखी करने और सत्तारूढ़ दल टीएमसी और ममता बनर्जी की सरकार पर विधानसभा को नरजदांज करने के खिलाफ सोमवार की सुबह बंगाल बीजेपी के विधायकों ने विधासनभा में जमकर हंगामा मचाया। बीजेपी ने विधायकों के राज्य में कानून-व्यवस्था की कथित ‘‘बिगड़ती’’ स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान की मांग करने के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भगवा पार्टी के विधायकों के बीच सदन में धक्का-मुक्की हो गई।

विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में लगभग 25 भाजपा विधायकों ने विधानसभा से बहिर्गमन किया और दावा किया कि सदन के अंदर तृणमूल कांग्रेस के विधायकों द्वारा उनकी पार्टी के कई विधायकों के साथ मारपीट की गई। अधिकारी ने कहा, ‘‘ विधायक, सदन के भीतर भी सुरक्षित नहीं है...तृणमूल के विधायकों ने सचेतक मनोज तिग्गा सहित हमारे कम से कम 8-10 विधायकों के साथ मारपीट की, क्योंकि हम कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान की मांग कर रहे थे।’’
विधानसभा में अराजकता फैलाने के लिए नाटक कर रही हैं भाजप
इस बीच, तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा, विधानसभा में अराजकता फैलाने के लिए नाटक कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘ सदन में हमारे कुछ विधायक घायल हो गए हैं। हम भाजपा के इस कृत्य की निंदा करते हैं।’’
बीजेपी विधायक के कपड़े फाड़ने का लगा आरोप
बीजेपी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बीजेपी के विधायक मनोज टिग्गा पर विधानसभा में हमला किया गया और उनके कपड़े फाड़ दिये गए। उसके बाद बीजेपी के विधायक विधानसभा की कार्यवाही से वॉकआउट कर गए और विधानसभा के गेट पर जमकर नारेबाजी की। बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि विधानसभा के अंदर और बाहर लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन  किया जा रहा है।

 बीरभूम हत्याकांड के मामले में विधानसभा को कोई जानकारी नहीं दी गई है, जबकि विधानसभा का सत्र चल रहा है। सीट के गठन से लेकर मुआवजे की घोषणा विधानसभा के बाहर की गई और विधानसभा की अनदेखी की जा रही है। विधायक शिखा चटर्जी ने कहा कि हम स्पीकर के बाद अपनी बात रखने गये थे। यदि उनसे शिकायत नहीं करेंगे, तो किससे करेंगे, लेकिन उनके विधायकों पर हमले किये गये। उनके कपड़े फाड़ दिये गये।