पश्चिम बंगाल में एक बार फिर अशांति की स्थिति पैदा हुई है। राजधानी कोलकाता के मोमिनपुर इलाके में रविवार रात को दो समुदाय के बीच हिंसा के बाद सोमवार को भी तनाव व्याप्त है। वहीं राज्य में विपक्षी दल बीजेपी ने गृह मंत्रालय से केंद्रीय बल तैनात करने की मांग की है। इसके साथ ही राज्यपाल को पत्र लिख मामले में जल्द कार्रवाई करने को कहा है।
बताया जा रहा है कि रविवार रात को अचानक एकबालपुर इलाके में हिंसा भड़क गई। इस दौरान बेकाबू भीड़ ने जमकर पत्थरबाज़ी और वाहनों के साथ तोड़फोड़ की। इसके साथ ही समुदाय विशेष के लोगों ने एकबालपुर पुलिस थाने का घेराव कर लिया। बताया गया है कि यहां शनिवार से ही तनाव का माहौल था।
जानकारी के मुताबिक, झंडा फहराने को लेकर मोमिनपुर में बवाल हुआ। हिंसा को लेकर बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। उन्होंने अमित शाह से पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है। अधिकारी ने ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करेगी क्योंकि ये एक विशेष समुदाय से आते हैं।
अधिकारी ने ट्वीट कर लिखा, “एकबलपुर थाना को गुंडों ने कब्जा कर लिया है। ममता पुलिस ने डर के मारे फिलहाल थाने को छोड़ दिया है। कोलकाता कमिश्नर काम पर नहीं है तो कृपया केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की मांग करें। गृह मंत्रालय कृपया हस्तक्षेप करें।” स्थिति तनावपूर्ण होने के बाद पूरे इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की तैनाती कर दी गई।I have written to Hon'ble Union Home Minister Shri @AmitShah Ji & Hon'ble Governor Shri La Ganesan Ji requesting them to urgently deploy Central Forces in the wake of Mominpur violence & ransacking of Ekbalpur Police Station before the Law & Order situation of WB gets out of hand pic.twitter.com/yr3lB1MaJB
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) October 9, 2022